Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    First Look: अमिताभ हुए 102 साल के, ऋषि कपूर बने बेटे, दोनों में बनती नहीं

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 19 May 2017 11:15 AM (IST)

    ओह माई गॉड और ऑल इज़ वेल जैसी फ़िल्में डायरेक्ट करने वाले उमेश शुक्ला 102 नॉट आउट की कमान संभाल रहे रहे हैं। ...और पढ़ें

    First Look: अमिताभ हुए 102 साल के, ऋषि कपूर बने बेटे, दोनों में बनती नहीं

    मुंबई। पर्दे पर तमाम तरह के किरदार निभा चुके अमिताभ बच्चन अब उम्र का शतक लगा रहे हैं। बिग बी अपनी अगली फ़िल्म 102 Not Out में 102 साल के बुजुर्ग का रोल निभा रहे हैं, जबकि बेटे के किरदार में हैं ऋषि कपूर, जो 75 साल का रोल निभा रहे हैं। दोनों का फ़र्स्ट लुक जारी किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ का पर्दे पर ये सबसे उम्रदराज़ किरदार होगा। सालों से बिग बी पर्दे पर बूढ़ा होते रहे हैं, मगर इतना बूढ़ा पहली बार हो रहे हैं। पीकू, शमिताभ, तीन जैसी फ़िल्मों में अमिताभ ने तक़रीबन अपनी उम्र के किरदारों को जीया है, मगर 102 नॉट आउट में वो ख़ुद से लगभग 30 साल बड़ा किरदार निभा रहे हैं। ये फ़िल्म सौम्या जोशी के इसी नाम से आए एक गुजराती प्ले पर आधारित है।

    यह भी पढ़ें: चौकीदार की नौकरी से भी हटा दिया गया... नवाज़उद्दीन के बारे में 5 ख़ास बातें

    फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ओह माई गॉड और ऑल इज़ वेल जैसी फ़िल्में डायरेक्ट करने वाले उमेश शुक्ला 102 नॉट आउट की कमान संभाल रहे रहे हैं। उमेश ऑल इज़ वेल में अभिषेक बच्चन और ऋषि कपूर को डायरेक्ट कर चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें: ये श्रद्धा नहीं रिया है, ये कृति नहीं सायरा है, पर क्या माज़रा है

    वैसे पर्दे पर बूढ़ा होने में ऋषि कपूर भी पीछे नहीं हैं। भले ही इस फ़िल्म में उनकी उम्र 75 साल हो, जो उनकी असली उम्र से लगभग 10 साल अधिक है, मगर इससे पहले कपूर एंड संस में ऋषि 90 साल के बुजुर्ग का रोल निभा चुके हैं। पर्दे पर भाई और दोस्त बन चुके अमिताभ और ऋषि को पहली बार बाप-बेटे के किरदार में देखना वाकई एक मज़ेदार अनुभव रहेगा।

    यह भी पढ़ें: बाहुबली का तूफ़ान जारी, कहीं फंस ना जाए हाफ़ गर्लफ्रेंड

    वैसे फ़र्स्ट लुक में दोनों के एक्सप्रेशंस से भी अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है कि 102 नॉट आउट दर्शकों को क्लीन बोल्ड करने वाली है। लगता है कि बाप-बेटे में बनती नहीं है।