Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Filmfare Awards 2025: लक्ष्य और नितांशी को मिला बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड, जीनत अमान को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान

    Updated: Sun, 12 Oct 2025 07:45 AM (IST)

    Filmfare Awards 2025: शनिवार को गुजरात में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया जहां बेस्ट स्टार्स और बेस्ट मूवी को अवॉर्ड मिला। इसी के साथ सिनेमा में दशकों तक अपनी उम्दा अदाकारी दिखा चुकीं जीनत अमान और दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल को भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

    Hero Image

    लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स से नवाजे गए जीनत अमान और श्याम बेनेगल। फोटो क्रेडिट- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर साल फिल्मी लवर्स को फिल्मफेयर की शाम का बेसब्री से इंतजार होता है, क्योंकि इस शाम को सितारे मंच पर शानदार परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ बेस्ट मूवीज और कलाकारों को उनके उम्दा काम के लिए सम्मानित किया जाता है। इस बार फिल्मफेयर की शाम लापता लेडीज के नाम रही। साथ ही जीनत अमान और दिवंगत निर्देशक श्याम बेनेगल को भी सम्मानित किया गया। दोनों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स से नवाजा गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में किया गया था जिसे दिग्गज अभिनेता शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया था।

    फिल्मफेयर अवॉर्ड्स विनर्स की पूरी लिस्ट

    इस साल जिस फिल्म और उसकी कास्ट को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन में जगह मिली, वह आमिर खान (Aamir Khan) निर्मित फिल्म लापता लेडीज (Laapata Ladies) थी। यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट...

    • बेस्ट फिल्म : लापता लेडीज
    • बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
    • बेस्ट एक्टर- कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन) और अभिषेक बच्चन (आई वांट टू टाक)
    • बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (जिगरा)
    • बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) : राजकुमार राव (श्रीकांत)
    • बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) : प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
    • बेस्ट एक्टर इन डेब्यू : लक्ष्य लालवानी (किल)
    • बेस्ट एक्ट्रेस इन डेब्यू : नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
    • बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल एक्ट्रेस : छाया कदम (लापता लेडीज)
    • बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल एक्टर : रवि किशन (लापता लेडीज)
    • बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर : कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस) और आदित्य सुहास जंभाले (आर्टिकल 370)
    • बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) : शूजित सरकार (आई वांट टू टाक)

    इन सितारों को दी गई श्रद्धांजलि

    दिग्गज अदाकारा जीनत अमान और दिवंगत निर्देशक श्याम बेनेगल को (मरणोपरांत) लाइफटाइम अचीवमेंट से नवाजा गया। इसी के साथ दिवंगत अदाकारा नूतन और दिवंगत फिल्ममेकर बिमल राय को श्रद्धांजलि दी गई। इस समारोह में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की बेजोड़ विरासत का भी जश्न मनाया गया।

    शाह रुख ने दिलीप कुमार को किया याद

    बीमार होने के चलते उनकी पत्नी इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाईं। इसलिए शाह रुख ने उनकी जगह अवॉर्ड रिसीव किया। इस अवॉर्ड को लेते समय शाह रुख खान ने उस पल को याद किया जब वह दिलीप कुमार और सायरा बानो से मिलने उनके घर गए थे। तब अभिनेता ने शाह रुख के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा था कि अगर उनका बेटा होता तो बिल्कुल उनके जैसा होता। 

    यह भी पढ़ें- Nirupa Roy की फिल्म ने जीता था पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड, 50 के दशक में बनी थी सबसे बड़ी हिट

    filmfare_1760197971_3741134195310264222_906393263

    Photo Credit - Instagram

    फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड कहने पर भड़कीं जया बच्चन

    हिंदी सिनेमा में अपने असाधारण योगदान के लिए सिने आइकन अवार्ड्स से नवाजी गईं जया बच्चन ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड कहने पर नाराजगी जाहिर की और इसे यह नाम न देने की गुजारिश की। उन्होंने कहा, "55 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हूं। ना ये हालीवुड ना बालीवुड। यह हिंदी, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री है। कलाकार, लेखक, निर्देशक जितने लोग यहां पर बैठे हैं, जो इस जगह को बालीवुड कहते हैं। मैं आपसे निवेदन करूंगी कि कृपया ऐसा मत करें।" यही नहीं, अमिताभ की 83वें जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन ने मंच पर उनके लिए एक डांस परफॉर्म किया। 

    यह भी पढ़ें- जब Amitabh Bachchan के लिए वेजिटेरियन बन गई थीं Rekha, बिग बी को इंप्रेस करने के लिए किए थे ये बड़े बदलाव