Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शादी मत करना..' Shah Rukh Khan ने स्मृति ईरानी को दी थी ये सलाह , 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक्ट्रेस ने किया खुलासा

    Updated: Sat, 11 Oct 2025 08:55 PM (IST)

    Smriti Irani ने बताया कि शाहरुख खान ने एक बार उनसे कहा था, 'शादी मत करना'। अभिनेत्री से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी ने सुपरस्टार के साथ अपनी पहली मुलाकात के पीछे की मजेदार कहानी बताई।

    Hero Image

    स्मृति ईरानी को शाह रुख खान ने दी थी ये सलाह


    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे चर्चित राजनीतिक हस्तियों में से एक बनने से पहले स्मृति ईरानी का बॉलीवुड के कई दिग्गजों से अचानक सामना हुआ था। जिसमें शाहरुख खान के साथ एक यादगार मुलाकात भी शामिल है जिसे वह आज भी बड़े प्यार से याद करती हैं। "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" से घर-घर में पहचान बनाने से बहुत पहले, स्मृति के पति ज़ुबिन ईरानी ने उन्हें हिंदी सिनेमा के कुछ सबसे बड़े सितारों से मिलवाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख ने एक्ट्रेस को दी थी ये एडवाइस

    हाल ही में एक इंटरव्यू में, स्मृति ने खुलासा किया कि शाहरुख से उनकी पहली मुलाकात उनके पति के जरिए हुई थी और सुपरस्टार ने उन्हें एक सलाह दी थी। स्मृति ने बताया, 'मैं शाहरुख से अपने पति की बदौलत मिली थी। वह उन्हें जानते थे, इसलिए मैंने उनसे कई बार शाहरुख से इंटरव्यू के लिए पूछने के लिए कहा। जब मैं आखिरकार उनसे मिली, तो उन्होंने सबसे पहले कहा, 'सुनो, शादी मत करना। मैं बता रहा हूं तुझे, शादी मत करना।' मैंने उनसे कहा, 'भाई, बहुत देर हो गई है अब तो।' इस मजाकिया बातचीत से पता चलता है कि शाह रुख काफी चार्मिंग हैं वहीं स्मृति ने भी तुरंत हाजिरजवाब दिया।

    यह भी पढ़ें- शाह रुख खान के इस गाने के जबरा फैन हैं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, बताया-अंतरिक्ष में गुनगुनाएंगे कौन सा गाना

    बॉलीवुड में स्मृति ईरानी के शुरुआती दिन

    राजनेता-अभिनेत्री ने फिल्म सेट पर अपने शुरुआती अनुभव को भी याद किया, जिसमें संयोग से शाहरुख भी शामिल थे। उन्होंने कहा, 'शाहरुख और जूही चावला के साथ एक फिल्म थी जिसमें अजीज मिर्जा ने काम किया था। वह मेरा पहला शॉट था और मैं बस एक छाया मात्र थी'। शाहरुख खान की फिल्म के सेट पर एक छायाचित्र से लेकर भारतीय राजनीति में अपनी पहचान बनाने तक, स्मृति ईरानी का सफर जितना शानदार है, उतना ही प्रेरणादायक भी। उनकी कहानियां एक ऐसी महिला को उजागर करती हैं जिसने टेलीविजन से लेकर सिनेमा और सत्ता के गलियारों तक, कई क्षेत्रों में अपनी जगह बनाई है और साथ ही अपने ह्यूमर और विनम्रता को भी बरकरार रखा है।

    यह भी पढ़ें-  ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर इंसान, Shah Rukh Khan को भी पछाड़ा!