Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Sunday, No Movie! फिरोज खान ने सिर्फ एक उसूल के चक्कर में ठुकरा दी थी Amitabh Bachchan की ये ब्लॉकबस्टर मूवी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:51 PM (IST)

    फिरोज खान हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार थे। उन्होंने तमाम ब्लॉकबस्टर मूवीज में अपने अभिनय से धमाल मचाया लेकिन एक सुपरहिट फिल्म सिर्फ एक उसूल के चक्कर में छोड़ दी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जानिए आखिर फिरोज ने क्यों मूवी ठुकरा दी।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन की फिल्म ठुकरा बैठे थे फिरोज खान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'स्टाइल आइकॉन' और 'काउबॉय' के नाम से मशहूर दिवंगत अभिनेता फिरोज खान (Feroz Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने सख्त उसूलों के लिए भी जाने जाते थे। एक उसूल की वजह से ही उन्होंने एक बड़ी सुपरहिट फिल्म को ठुकरा दिया था, जो बाद में किसी और अभिनेता के हाथ लगी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आप सोच रहे होंगे कि फिरोज खान का आखिर वो कौन सा उसूल था जिसके चलते उन्होंने फिल्म ही छोड़ दी। दरअसल, अभिनेता का एक उसूल था कि वह रविवार को फिल्म की शूटिंग नहीं किया करते थे। ऐसे में जब उन्हें एक फिल्म मिली और पता चला कि उन्हें रविवार को भी शूटिंग करनी है तो उन्होंने इसे करने से इनकार दिया था। 

    हेरा फेरी के लिए पहली पसंद थे फिरोज खान

    यह फिल्म थी 1976 में रिलीज हुई हेरा फेरी (Hera Pheri)। फिल्म का निर्देशन प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) ने किया था और लीड रोल में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) थे। दोनों की जोड़ी पहले से ही बॉलीवुड में सुपरहिट थी। ऐसे में इस फिल्म का हिट होना तो बनता था। मगर पहले विनोद इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनने वाले थे।

    यह भी पढ़ें- किस्मत का खेल! Feroz Khan की ब्रांड न्यू मर्सिडीज ठोकने के बाद Shakti Kapoor को मिली 'कुर्बानी', किस्सा है मजेदार

    Photo Credit - X

    संडे के चक्कर में छोड़ी थी फिल्म

    किस्सा टीवी के मुताबिक, प्रकाश मेहरा ने पहले हेरा फेरी के लिए अमिताभ बच्चन के साथ फिरोज खान को कास्ट करने का फैसला किया था। मगर अभिनेता का उसूल था कि वह रविवार को मूवी की शूटिंग नहीं करेंगे और प्रकाश मेहरा ने रविवार को भी शूटिंग शेड्यूल बना रखा था। फिरोज न अपने उसूलों से हटे और ना ही प्रकाश अपनी प्लानिंग से... आखिर में विनोद खन्ना को अमिताभ के साथ कास्ट किया गया और मूवी दोगुनी कमाई से सुपरहिट हो गई।

    Hera Pheri movie

    Photo Credit - facebook

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेरा फेरी को बनाने के लिए मेकर्स ने 1 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च किए थे। मगर जब यह रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 3 करोड़ रुपये कमाए थे। यह 1976 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। मूवी में विनोद और अमिताभ के अलाव सायरा बानो, असरानी, मैक मोहन, गोगा कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे।

    यह भी पढ़ें- Mohabbatein की 'किरण' का 25 साल बाद बदल गया है इतना लुक, लेटेस्ट फोटोज देख नहीं होगा आंखों पर यकीन!