Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohabbatein की 'किरण' का 25 साल बाद बदल गया है इतना लुक, लेटेस्ट फोटोज देख नहीं होगा आंखों पर यकीन!

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 01:59 PM (IST)

    शाह रुख खान स्टारर मूवी मोहब्बतें (Mohabbatein) में किरण की भूमिका निभाने वालीं प्रीति झंगियानी लाइमलाइट में कम रहती हैं। उन्हें 2000 में रिलीज हुई फिल्म मोहब्बतें से पॉपुलैरिटी मिली थी। 25 साल बाद एक्ट्रेस कैसी लगती हैं और कहां हैं चलिए आपको प्रीति झंगियानी के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    मोहब्बतें की किरण का बदला पूरा लुक। फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहब्बतें मूवी साल 2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इस फिल्म में यूं तो शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) मुख्य भूमिका में थे, लेकिन 6 फ्रेश एक्टर और एक्ट्रेसेस ने अपनी अदाकारी से फैंस को दीवाना बना दिया था। इस फिल्म ने जिस एक अदाकारा को सबसे पसंद किया गया था, वो थीं मोहब्बतें की किरण (Mohabbatein Kiran)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहब्बतें में किरण का किरदार प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) ने निभाया था। उन्होंने यूं तो इस फिल्म से पहले तीन मूवीज की थीं, लेकिन यह उनका बॉलीवुड डेब्यू था जिससे उन्हें बॉलीवुड में रातोंरात पहचान मिल गई थी। फिल्म में प्रीति झंगियानी की मासूमियत, सादगी और प्यारी स्माइल लोगों को इतनी पसंद आई कि वह लाखों फैंस का क्रश बन गई थीं।

    25 साल बाद ऐसी दिखती हैं प्रीति

    मोहब्बतें के बाद प्रीति झंगियानी यूं तो कई बॉलीवुड और साथ फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उन्हें मोहब्बतें जैसी पहचान नहीं मिली। आज 25 साल बाद प्रीति का लुक एकदम बदल गया है। उनकी लेटेस्ट फोटोज देख आप शायद उन्हें एक पल के लिए पहचान न पाए। हाल ही में प्रीति फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स में पहुंचीं और इस दौरान उनका लुक देख हर कोई हैरान रह गया।

    यह भी पढ़ें- Sadhana Shivdasani का भतीजा सिनेमा में रहा फ्लॉप एक्टर, 27 साल के करियर में दीं सिर्फ 6 हिट मूवीज

    View this post on Instagram

    A post shared by Sanjay , Gautam & team (@actresshotedits_sanjayngautam)

    25 साल बाद भी प्रीति झंगियानी की सुंदरता में कोई कमी नहीं आई है। वह 45 साल की उम्र में भी हसीन लगती हैं। लाल साड़ी में वह मोहब्बतें वाली वाइब दे रही थीं। फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। कोई उन्हें अपने बचपन का क्रश बता रहे है तो कोई उनकी खूबसूरती की तारीफों के कसीदे पढ़ रहा है।

    कहां हैं प्रीति झंगियानी?

    मोहब्बतें के बाद प्रीति ने आवारा पागल दीवाना, वाह तेरा क्या कहना, एलओसी कारगिल, चेहरा, चाहत एक नशा जैसी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन इनकी ये फिल्में ज्यादा चल नहीं पाईं। आखिरी बार एक्ट्रेस को उदयपुर फाइल्स में देखा गया था। अभिनेत्री के साथ-साथ प्रीति प्रोड्यूसर भी हैं। वह स्वेन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सह-मालकिन हैं।

    यह भी पढ़ें- प्रीति झंगियानी के पति Parvin Dabas कार एक्सीडेंट में हुए घायल, शाह रुख खान-सनी देओल के साथ आ चुके हैं नजर