Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब अमिताभ बच्चन के रोल पर भड़क उठी जया बच्चन, बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी फिल्म

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:22 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जिन्हें बॉलीवुड में शहंशाह के नाम से जाना जाता है ने कई बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। साल 1974 में आई फिल्म में उनके किरदार को देखकर जया बच्चन नाराज हो गई थीं। जया का मानना था कि डायरेक्टर ने उनकी प्रतिभा का सही इस्तेमाल नहीं किया है।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन के इस रोल से खफा हो गई थीं जया बच्चन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में शहंशाह के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्मी दुनिया में उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन किरदारों की भूमिका निभाई हैं। आज भी वह अपने रोल की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करते हैं। हालांकि, आज बात एक ऐसी फिल्म की कर रहे हैं, जिसमें अमिताभ का किरदार देखकर जया बच्चन मेकर्स पर भड़क उठी थीं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने साल 1973 में शादी की थी। यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह साल 1974 में रिलीज हुई थी। इसमें एक्टर का रोल देखकर उनकी वाइफ को अच्छा नहीं लगा था। इतना ही नहीं, जया बच्चन की इस टिप्पणी पर चर्चा भी फिल्म के सेट पर हुई थी। हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का टैग मिला था।

    इस फिल्म का रोल देखकर भड़क गई थीं जया बच्चन

    यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम रोटी कपड़ा और मकान है। 1974 में रिलीज हुई यह मूवी सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बावजूद जया बच्चन को अपने पति का किरदार ज्यादा अच्छा नहीं लगा था। सवाल खड़ा होता है कि इसमें आखिर क्या कमी रह गई थी।

    यह भी पढ़ें- 'मूछें हो तो नत्थूलाल जैसी', मदरसे के काजी की Dilip Kumar ने चमकाई किस्मत, अमिताभ की फिल्म से बना स्टार

    जया बच्चन क्यों हो गई थीं नाराज?

    जया बच्चन हमेशा से ही बेबाकी के साथ अपनी बात रखती आई हैं। उन्होंने रोटी कपड़ा मकान में अपनी पति की असली क्षमता का इस्तेमाल ना करने पर नाराजगी जताई थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि मनोज कुमार ने अमिताभ की प्रतिभा को पूरी तरह से बर्बाद किया। उनका मानना था कि जिस व्यक्ति में काम को बेहतरीन ढंग से निभाने का टैलेंट है, उसे सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नहीं रखना चाहिए था। इस वजह से उन्होंने रोल पर आपत्ति जताई थी।

    सुपरहिट साबित हुई थी फिल्म

    रोटी कपड़ा और मकान को उस दौर में बड़ी सफलता हासिल हुई थी। महज 1.28 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस आंकड़े के साथ यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया और आज भी यह क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।

     मनोज कुमार की निर्देशित इस मल्टीस्टारर फिल्म में मनोज कुमार, शशि कपूर, जीनत अमान, मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया था।

    यह भी पढ़ें- 'अमिताभ मेरे हैं, मेरे ही रहेंगे...' जब Jaya Bachchan ने रेखा को लंच पर बुला कर कही थी ये बात