Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस्मत का खेल! Feroz Khan की ब्रांड न्यू मर्सिडीज ठोकने के बाद Shakti Kapoor को मिली 'कुर्बानी', किस्सा है मजेदार

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:26 PM (IST)

    सिनेमा जगत से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं। अब बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) को ही ले लीजिए। उन्हें क्या पता था कि फिरोज खान की गाड़ी ठोकने के बाद उनके हाथ एक बड़ी फिल्म लग जाएगी। यह किस्सा किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है।

    Hero Image
    फिरोज खान ने गाड़ी ठोकने वाले एक्टर को बनाया विलेन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिरोज खान एक फिल्म बना रहे थे, नाम था कुर्बान। वह फिल्म के लीड हीरो भी थे और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी। अभिनेता फिल्म की कास्टिंग कर रहे थे। फिल्म के स्क्रीनप्ले राइटर थे केके शुक्ला। वह मूवी में शक्ति कपूर को एक रोल के लिए कास्ट करना चाहते थे। सब कुछ ठीक चल रहा था कि तभी किसी ने फिरोज खान की गाड़ी का एक्सीडेंट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोज खान को भा गया था ये एक्टर

    केके शुक्ला ने शक्ति कपूर को फोन किया और कहा-

    तुम्हारी किस्मत खराब है शक्ति। तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता। मैं फिरोज खान की कुर्बानी में एक रोल के लिए तुम्हें कास्ट कराना चाहता था लेकिन किसी इडियट ने आज दोपहर को उनकी कार ठोक दी। अब फिरोज खान उसी लड़के को कुर्बानी में लेना चाहते हैं। उसे ढुंढवा रहे हैं।

    शक्ति कपूर की बदली थी किस्मत

    केके शुक्ला को शक्ति कपूर के लिए बहुत बुरा लग रहा था। मगर उन्हें क्या पता था कि जिसके खराब किस्मत के बारे में वह बता रहे हैं, उन्होंने पहले ही अपनी किस्मत लिख ली थी। दरअसल, फेसबुक पेज किस्सा टीवी के मुताबिक, जिस शख्स को फिरोज खान ढुंढवा रहे थे, वो कोई और नहीं बल्कि खुद शक्ति कपूर ही थे। जब एक्टर ने केके को बताया कि वह वही शख्स है जिसे फिरोज ढूंढ रहे हैं तो वह हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत फिरोज खान को कॉल किया और बताया कि उन्होंने गाड़ी ठोकने वाले शख्स को ढूंढ लिया है।

    यह भी पढ़ें- Chunky Panday ने खोली Shakti Kapoor की पोल, 50 हजार देकर किया था विलेन का रोल अपने नाम!

    Shakti Kapoor

    Photo Credit - Facebook

    अब ये तो रही कि शक्ति कपूर को फिरोज खान की गाड़ी पर टक्कर मारने के लिए फिल्म मिल गई लेकिन ऐसा क्यों हुआ, इसके पीछे की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। कुर्बानी से पहले शक्ति ने कई फिल्मों में काम किया, यहां तक कि बतौर लीड एक्टर भी। मगर सारी फ्लॉप रहीं। एक्टर से पहले वह मॉडल भी थे और कमाए हुए पैसों से उन्होंने एक सेकंड हैंड फिएट कार खरीदी थी। उसी कार से उन्होंने फिरोज खान की ब्रांड न्यू मर्सिडीज को ठोक दिया था। 

    शक्ति कपूर की आंखें देख इंप्रेस हो गए थे एक्टर

    इस हादसे के बाद शक्ति कपूर तैश से गाड़ी से निकले, फिर फिरोज खान भी अपनी गाड़ी से बाहर आए और अभिनेता ने उन्हें पहचानते ही एक्सीडेंट भूल कहा, "सर, मैं FTII से आया हूं। मेरा नाम शक्ति कपूर है। मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं। क्या आप प्लीज मुझे अपनी फिल्म में एक रोल दे सकते हैं?" फिरोज कुछ बोलते कि इतने में ही वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और एक्टर वहां से निकल गए।

    Feroz Khan

    Photo Credit - X

    शक्ति कपूर को नहीं लगा था कि फिरोज उन्हें किसी फिल्म में कास्ट करेंगे, लेकिन अभिनेता उनकी आंखें देखकर इंप्रेस हो गए। वह केके शुक्ला के पास आए और बोले कि उस लड़के की आंखें बहुत खतरनाक थ। वह उसे कुर्बानी में लेना चाहते हैं। बस फिर क्या था। किस्मत का खेल, उन्हें फिरोज की फिल्म कुर्बानी मिल गई और यहीं से वह एक नए खलनायक बनकर उभरे। 

    80 दशक की सुपरहिट मूवी थी कुर्बानी

    कुर्बानी 1980 की सबसे ज्यादा कमाई वाली क्लासिक कल्ट मूवीज में गिनी जाती है। मूवी में फिरोज खान और शक्ति कपूर के अलावा लीड रोल में विनोद खन्ना, जीनत अमान, अमजद खान, अरुणा ईरानी, अमरीश पुरी और कादर खान जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे। कहा जाता है कि यह फिल्म 1972 में रिलीज हुई इटैलियन वेस्ट जर्मन मूवी द मास्टर टच (The Master Touch) की हिंदी रीमेक है।

    यह भी पढ़ें- जिगरी दोस्त की इस फिल्म के लिए डैनी डेन्जोंगपा ने छोड़ दी थी शोले, ठुकरा दिया था गब्बर सिंह के रोल का ऑफर

    comedy show banner
    comedy show banner