मैडम Farah Khan को लेकर कुक दिलीप ने अचानक सबके सामने कहा कुछ ऐसा, शॉक्ड में चली गईं डायरेक्टर
फराह खान के कुकिंग शो की वजह से उनका कुक दिलीप आज सोशल मीडिया की दुनिया का एक बड़ा नाम बन चुका है। दोनों की क्यूट नोंकझोंक लोगों को बेहद पसंद आती है। हालांकि, अब दिलीप ने फराह खान के सामने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे वह पूरी तरह से हैरान रह गईं।
-1760416407461.webp)
दिलीप का बयान सुन हैरान हुईं फराह खान/ फोटो- Youtube
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फराह खान ने जिस तरह से अपने कुक दिलीप की जिंदगी संवारी उसकी तारीफ करते हुए फैंस नहीं थकते हैं। मैं हूं ना की डायरेक्टर फराह दिलीप के साथ मिलकर सितारों के घर जाती हैं और कुकिंग शो करती हैं। उनकी वजह से ही आम जनता के साथ-साथ शाह रुख खान से लेकर टीवी और बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स भी दिलीप का नाम जान चुके हैं।
हालांकि, अब लेटेस्ट एपिसोड में दिलीप ने अपनी मैडम फराह खान के लिए कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर 'ओम शांति ओम' डायरेक्टर पूरी तरह से हैरान रह गईं और थोड़ी इमोशनल भी हो गईं।
फराह कुक को सिंगर ने सिखाए सात सुर
आम तौर पर फराह खान के व्लॉग्स अगर आप ध्यान से देखेंगे तो दिलीप उनको अपनी मस्ती से परेशान करता रहता है, लेकिन हाल ही में दिलीप ने कुछ ऐसा बोला, जिससे फराह खान एक ही समय पर हैरान और इमोशनल दोनों हो गईं। दरअसल, फराह-दिलीप हाल ही में कुक सिंगर शान के घर पहुंचे थे। इस दौरान शान ने उन्हें अपने खूबसूरत घर का टूर दिया और स्टूडियो भी दिखाया।
यह भी पढ़ें- हीरोइनों के गिरने से हिट होतीं इस डायरेक्टर की फिल्में, Kajol और Preity Zinta से जुड़ा अंधविश्वास जानते हैं!
इस दरान वीडियो में शान फराह खान के कुक दिलीप को सात सुर सिखाते हुए नजर आए। दिलीप के सुर सुनकर फराह खान ने मस्ती भरे अंदाज में कहा, "सर बस करो सर। हमने भी इंडियन आइडल जज किया है, नहीं सहा जाएगा। वो सुर है पर मिलता नहीं है। अनु जी जो आठवां सुर ढूंढ रहे थे, वो भी नहीं है यहां तो"।
दिलीप की बात सुनकर खुली रह गईं फराह की आंखें
फराह खान की इस बात को सुनकर स्टूडियों में मौजूद हर किसी को हंसी आ गई। इसके बाद शान ने अपने अंदाज में शायरी बोलते हुए कहा, "हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता...सिंगर अपनी शायरी खत्म कर पाते, उससे पहले ही दिलीप ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा, "मैम मिल जाती हैं जिसको, उसका नसीब खुल जाता है"।
अपने कुक दिलीप के मुंह से इस तारीफ को सुनकर फराह खान काफी खुश हुईं और उन्होंने कहा 'दिलीप मैं तुझे नोट दूंगी, हैंडरिटर्न नोट"। आपको बता दें कि इससे पहले जब फराह खान कलर्स के शो 'पति-पत्नी और पंगा' में आए थीं, तो दिलीप को भी शो में एक्टर्स की कुकिंग को जज करने के लिए बुलाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।