Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद हॉट एंड ग्लैमरस हैं Farah Khan की बेटी 'दिवा', सोशल मीडिया पर वायरल फोटो देख खुली रह गई लोगों की आंखें

    फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों पुर्तगाल में वेकेशन पर हैं। उन्होंने अपनी बेटी दिवा के साथ एक तस्वीर साझा की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फराह ने कैप्शन में अपनी बेटी के प्रति आभार व्यक्त किया, क्योंकि वह आमतौर पर अपने बच्चों की तस्वीरें कम ही शेयर करती हैं। 

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 27 Jun 2025 06:52 PM (IST)
    Hero Image

    फराह खान अपनी बेटी दिवा के साथ (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अक्सर चर्च में रहती हैं। टीवी शोज में बतौर जज भी वह नजर आती हैं। इसके अलावा, यूट्यूब पर उनका व्लॉग काफी पसंद किया जाता है। इन दिनों फराह काम से ब्रेक लेकर वेकेशन पर गई हुई हैं। जहां से उन्होंने अपनी बेटी दिवा संग अपनी तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इन दिनों कोरियोग्राफर वेकेशन मूड में हैं। फराह खान अपनी फैमिली के साथ पुर्तागल गई हैं और उन्होंने हाल ही में अपने तीनों बच्चों की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की, लेकिन चर्चा में उनकी बेटी दिवा के साथ तस्वीर आ गई। इसमें वह लिस्बन की सड़कों पर बेटी के हाथों में हाथ डालकर घूमती नजर आ रही हैं।

    बेटी के लिए फराह ने लिखा स्पेशल कैप्शन

    फराह खान का नाम बॉलीवुड के उन चुनिंदा सेलेब्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो हमेशा मजाकियां अंदाज में बात करते हैं। आमतौर पर फराह अपने बच्चों के साथ बेहद कम फोटोज शेयर करती हैं। यही कारण है कि उनकी हालिया पोस्ट आते ही इंटरनेट पर छा गई है। 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

    ये भी पढ़ें- हीरोइनों के गिरने से हिट होतीं इस डायरेक्टर की फिल्में, Kajol और Preity Zinta से जुड़ा अंधविश्वास जानते हैं!

    फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं अपनी बेटी दिवा की बहुत आभारी हूं कि उसने मुझे अपनी पोस्ट शेयर करने की परमिशन दी। यह मेरा पसंदीदा हाथ है, जिसे मैं पकड़ सकती हूं।

    farahkhankunder_1749302660_3649737705451584624_1371898184

    फैंस और सितारों ने ऐसी दी पोस्ट पर प्रतिक्रिया 

    फराह खान की पोस्ट पर सिनेमा के पॉपुलर सितारों ने भी प्रतिक्रिया दी है। इसके कमेंट सेक्शन में मलाइका अरोड़ा, कॉमेडियन भारती सिंह, महीप कपूर, जोया अख्तर और भावना पांडे ने रेड हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की है। वहीं, नेहा धूपिया ने रिएक्शन देते हुए लिखा, सुंदर लड़कियां। इसके अलावा, फराह के फैंस ने भी उनकी बेटी की तस्वीर पर जमकर प्यरा लुटाया है। एक यूजर ने लिखा, सबसे खूबसूरत मां और बेटी। दूसरे ने कहा, मां और बेटी की सुंदर जोड़ी। इसके अलावा, ज्यादातर यूजर्स इसी तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- Farah Khan की सौतेली बहन 90s की रही थी बड़ी स्टार, हिट करियर के बाद अचानक छोड़ा बॉलीवुड