Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीस मार खान GEN-Z की है सबसे फेवरेट फिल्म? Farah Khan का ये खुलासा कर देगा दिमाग की बत्ती गुल

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 03:24 PM (IST)

    फराह खान ने मैं हूं ना से लेकर ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर सहित कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी रही। उन्हीं में से एक तीस मार खान भी जिसमें अक्षय-कटरीना मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हाल ही में फराह खान ने बताया कि ये फिल्म Gen Z के बीच कितनी लोकप्रिय है।

    Hero Image
    तीस मार खान आज की जनरेशन को है पसंद/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोरियोग्राफर बनकर इंडस्ट्री में अपने कदम जमा चुकी फराह खान ने फिल्म 'मैं हूं ना' से बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर अपनी जर्नी शुरू की थी। शाह रुख खान और सुष्मिता सेन स्टारर उनकी पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई। उसके बाद वह साल 2007 में ओम शांति ओम लेकर आए, जिसमें फराह ने दीपिका पादुकोण को लॉन्च किया। मूवी हिट रही और फराह खान भी सुर्खियों में छाई रहीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इसके तीन साल बाद जब वह कटरीना कैफ और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'तीस मार खान' लेकर आईं, तो वह बहुत ही बड़ी फ्लॉप हुई। इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने भी सिर पकड़ लिया। हाल ही में फराह ने बताया कि इस मूवी के फ्लॉप हो जाने के बाद उनका इंडस्ट्री में किस तरह से मजाक उड़ा था, लेकिन साथ ही उन्होंने बताया कि आज की जनरेशन के लिए 'तीस मार खान' क्या है। 

    तीस मार खान की वजह से सुने थे ताने

    रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के साथ हाल ही में उनके घर का टूर लेने के लिए पहुंची फराह खान ने अपने Youtube व्लॉग में बताया कि किस तरह से अक्षय और कटरीना कैफ की फिल्म फ्लॉप होने के बाद उन्हें ताने दिए गए थे। उस समय को याद करते हुए डायरेक्टर ने कहा

    यह भी पढ़ें- न सेट, ना ज्यादा खर्चा... सिर्फ साढ़े तीन घंटे में शूट हुआ था Katrina Kaif का ये सुपरहिट आइटम सॉन्ग

    हमारी इंडस्ट्री में आपकी सफलता से ज्यादा आपकी असफलता पर लोग खुश होते हैं। मुझे याद है जब तीस मार खान रिलीज हुई थी, तो इंडस्ट्री में पूरी तरह से सेलिब्रेशन का माहौल बना हुआ था। जिनके साथ मैंने काम किया था, वह कह रहे थे कि, 'अब लाइन पर आई है ये'। 

    Photo Credit- Instagram

    फराह ने बताया Gen Z की फेवरेट है तीस मार खान

    फराह खान ने इसी बातचीत में आगे बताया कि उस समय की ऑडियंस को ये फिल्म भले ही न भाई हो, लेकिन आज की जनरेशन को ये पसंद है। एक्ट्रेस -डायरेक्टर ने कहा, "तीस मार खान जेन-जी के बीच लीजेंड है। उन्हें मेरी किसी और मूवी से कोई फर्क नहीं पड़ता है, वह सिर्फ मेरी इस मूवी के बारे में ही बात करते हैं"। 

    Photo Credit- Instagram

    आपको बता दें कि तीस मार खान एक बड़े चोर की कहानी है, जिसकी गर्लफ्रेंड को हीरोइन बनने का शौक होता है। उसे दो लोग गांव से बड़ी चोरी करने के लिए भेजते हैं। वह गांव वालों को ये कहकर फुसलाता है कि वह उनके साथ शूटिंग करने आया है। फिल्म का कांसेप्ट बिन हाथ पैर का था। ये बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म का गाना शीला की जवानी एक बड़ा हिट था। 

    यह भी पढ़ें- IMDb Worst Rated Movies: ये हैं बॉलीवुड की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्में, जानिए- KRK की 'देशद्रोही' की पोजिशन