Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farah Khan Birthday: बड़े-बड़े सितारों को नचाने वाली फराह कभी थीं बैकग्राउंड डांसर, कर चुकी हैं एक्टिंग

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Mon, 08 Jan 2024 10:18 PM (IST)

    Happy Birthday Farah Khan फराह खान बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक और फेमस कोरियोग्राफरों में से एक हैं। फराह 9 जनवरी को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं। बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली फराह ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है। चलिए फराह के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

    Hero Image
    फराह खान का जन्मदिन (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Farah Khan Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कलाकारों की कमी नहीं है, जिन्होंने इनसाइडर होने के बावजूद जमकर संघर्ष किया है। ऐसी कलाकारों में मशहूर निर्देशक फराह खान भी शामिल हैं।

    फराह खान एक मशहूर निर्देशक होने के साथ-साथ बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कोरियोग्राफरों में से एक हैं। बॉलीवुड के कई सितारों को फराह ने कई सालों तक अपनी धुनों पर नचाया। फरहान अख्तर की मौसेरी बहन फराह ने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी पहली अपीयरेंस 1981 की फिल्म 'कहां कहां से गुजर गया' के टाइटल सॉन्ग में एक डांसर के रूप में हुई थी। वहां से कई कामयाब फिल्मों की निर्देशक बनने तक फराह ने लम्बा सफर बॉलीवुड में तय कर लिया है। फराह के जन्मदिन के मौके पर उनके करियर के कुछ अहम पड़ाव।

    यह भी पढ़ें: Farah Khan ने करण जौहर संग शेयर किया मजेदार वीडियो, एक्ट्रेस मलाइका ने दिया ऐसा रिएक्शन

    कोरियोग्राफर के रूप में फराह का करियर

    स्वतंत्र कोरियोग्राफर के तौर पर फराह के करियर की शुरुआत 1992 में हुई, जब उन्हें आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' के गानों को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला। फराह को यह फिल्म सरोज खान के छोड़ने के बाद मिली थी। इस फिल्म की सफलता ने फराह के करियर को आगे बढ़ने में मदद की।

    फराह ने जिन फिल्मों में कोरियोग्राफी दी, उनमें बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म बरसात, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है, दिल से..., ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है, फरहान अख्तर की डेब्यू फिल्म दिल चाहता है समेत कई हिट फिल्में शामिल हैं। फराह की लेटेस्ट फिल्म जवान है, जिसके चलेया गाने को उन्होंने कोरियोग्राफ किया।

    उन्होंने 100 से अधिक गानों की कोरियोग्राफी की है। बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए फराह ने छह फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते हैं।

    निर्देशक के तौर पर शुरुआत

    फराह खान और शाह रुख खान की मुलाकात पहली बार 1994 की फिल्म कभी हां कभी ना के सेट पर हुई थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। 2004 में फराह ने मैं हूं ना फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू किया। इस फिल्म में हीरो थे शाह रुख खान। सुष्मिता सेन ने फीमेल लीड रोल निभाया था। मैं हूं ना हिट रही और निर्देशक के तौर पर भी फराह का करियर जमने लगा।

    2007 में फराह की दूसरी फिल्म ओम शांति ओम आई, जिसमें शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल्स निभाये। यह फिल्म भी सुपरहिट रही और इंडस्ट्री को एक नई हीरोइन दीपिका पादुकोण मिलीं। 2010 में फराह ने अक्षय कुमार और कटरीना कैफ को लेकर तीस मार खान बनाई, जो फ्लॉप रही। इसके बाद फराह ने 2014 में शाह रुख और दीपिका के साथ हैप्पी न्यू ईयर निर्देशित की, जो सफल रही।

    इन फिल्मों में किया है अभिनय

    फराह खान कोरियोग्राफर और निर्देशक होने के साथ अभिनेत्री भी रही हैं। कुछ कुछ होता है, कल हो ना हो और ओम शांति ओम में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाने के बाद फराह ने 2012 में शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी फिल्म से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया। इस फिल्म में बमन ईरानी मेल लीड थे।

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh ने 'दर्द-ए-डिस्को' गाने की शूटिंग के लिए दो दिन तक नहीं पिया था पानी, सालों बाद फराह ने किया खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner