Farah-Ganesh Video: एक फैमिली को डांस सिखाने की फराह खान ने गणेश आचार्य को दी चुनौती, देखें वीडियो
Farah Khan-Ganesh Acharya Video फराह खान और गणेश आचार्य के करियर की दिशा तकरीबन एक जैसी रही है। दोनों ने फिल्मों में डांसर के तौर पर शुरुआत की और फिर कोरियोग्राफर बने। इंडस्ट्री में कई लोकप्रिय और हिट गानों की कोरियोग्राफी के बाद फराह और गणेश ने निर्देशक के तौर पर पारी शुरू की। दोनों ही टीवी रिएलिटी शोज में भी नजर आते हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। फराह खान और गणेश आचार्य बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर हैं। दोनों ने बड़े-बड़े अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को अपने इशारों पर नचाया है और कई हिट गाने दिये हैं।
अब फराह खान ने गणेश को ऐसी चुनौती दे दी है कि जिसके बाद उनकी हालत पतली होने वाली है। दरअसल, फराह ने गणेश को एक अजीबो-गरीब फैमिली को डांस सिखाने की चुनौती दे डाली है, जिसका गणेश को बिल्कुल अंदाजा नहीं है।
फराह ने गणेश को दिया चैलेंज
इस एक्सक्लूसिव वीडियो में फराह, गणेश को कॉल करती नजर आती हैं। फराह, गणेश से कहती हैं कि वो उनका एक काम कर दें। गणेश पूछते हैं कि क्या काम है? फराह बताती हैं कि एक गाना कोरियोग्राफ करना है, लेकिन फराह के पास वक्त नहीं है। एक परिवार है, उसे डांस सिखाना है। उधर से गणेश पूछते हैं कि यह कैसा परिवार है?
यह भी पढ़ें: Lahore 1947- अब आमिर खान के लिए पाकिस्तान जाएंगे सनी देओल, 'गदर 2' एक्टर की अगली फिल्म की आधिकारिक घोषणा
फराह बताती हैं कि परिवार का हर एक सदस्य हीरा है। गणेश खुश होकर कहते हैं कि यह तो बड़ा ही एक्साइटिंग लग रहा है। फराह कहती हैं कि तू मुझे दुआ देगा। फिर धीरे से फुसफुसाती हैं कि मेरा अवॉर्ड खा गया था, अब बदला लेने का टाइम आ गया है।
#FarahKhan and #GaneshAcharya interesting talk. Watch this video. pic.twitter.com/w4HlqrL8ce
— मनोज वशिष्ठ (@imanojvashisth) October 3, 2023
हालांकि, यह परिवार कौन है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गयी है।
कोरियोग्राफर से बने डायरेक्टर
फराह खान उन कोरियोग्राफर्स में शामिल हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर और कोरियोग्राफर की, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म निर्देशन का रुख किया।
फराह निर्देशित पहली फिल्म मैं हूं ना है, जिसमें शाह रुख खान ने लीड रोल निभाया था। इसके बाद ओम शांति ओम, तीस मार खान और हैप्पी न्यू ईयर का निर्देशन किया था। तीस मार खान में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। फिल्म का गाना शीला की जवानी बेहद लोकप्रिय रहा था।
गणेश आचार्य के नाम भी कई बेहद हिट गाने दर्ज हैं। करण जौहर की फिल्म रॉक और रानी की प्रेम कहानी का गाना व्हाट झुमका उन्होंने ही कोरियोग्राफ किया था। गणेश ने अनाम फिल्म से बतौर स्वतंत्र कोरियोग्राफर पारी शुरू की थी।
यह भी पढे़ं: OTT Movies In October- अक्टूबर में आ रही हैं 40 से ज्यादा फिल्में, 'गदर 2' और 'OMG 2' भी लिस्ट में शामिल
View this post on Instagram
फिल्म में अरमान कोहली और आयशा जुल्का लीड रोल्स में थे। फराह की तरह गणेश ने भी बतौर एक्टर कुछ फिल्मों में काम किया और बाद में निर्देशन में उतरे। 2007 में आयी स्वामी से गणेश ने निर्देशकीय पारी शुरू की थी, जबकि 2017 में आयी भिखारी उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।