OTT Movies In October: अक्टूबर में आ रही हैं 40 से ज्यादा फिल्में, 'गदर 2' और 'OMG 2' भी लिस्ट में शामिल
OTT Movies In October 2023 अक्टूबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों की बरसात हो रही है। पिछले कुछ महीनों में सिनेमाघरों में गदर मचाने वाली फिल्में भी इस महीने ओटीटी पर आ रही हैं। वहीं खुफिया जैसी कुछ नई फिल्में भी हैं जो सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। ओटीटी पर कंटेंट देखने वालों के लिए अक्टूबर का महीना शानदार है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। OTT Movies In October 2023: यह महीना बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद अहम है। कई बड़ी फिल्में अक्टूबर में पर्दे पर उतरने वाली हैं। यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 और जवान की विरासत को आगे बढ़ा सकती हैं।
इनमें अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज से लेकर कंगना रनोट की तेजस और टाइगर श्रॉफ की गणपत पार्ट-1 तक शामिल हैं। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी नई-पुरानी फिल्मों की झड़ी लगने वाली है।
हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भारतीय भाषाओं की कई अहम फिल्में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अक्टूबर में उतारी जा रही हैं। इनमें से कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया है। अगर सिनेमाघरों में देखने से चूक गये हैं तो अब बढ़िया मौका है।
खुशी (Kushi)
रिलीज डेट- 1 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
विजय देवरकोंडा और सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म 'खुशी' एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है। यह 1 सितम्बर को रिलीज हुई थी और अब 1 अक्टूबर को Netflix पर आ चुकी है। यह फिल्म तेलुगु के अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम व हिंदी भाषा में है, लेकिन Netflix पर यह हिंदी में ही रिलीज हुई है।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun Top Movies- इन फिल्मों से अल्लू अर्जुन ने उड़ाया गर्दा, इस वीकेंड ओटीटी पर लें पूरा मजा
स्पाइडर मैन: अक्रॉस दी स्पाइडर-वर्स
(Spider-Man: Across the Spider-Verse)
रिलीज डेट- 1 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
इल्स मोरालेस निकल पड़ते हैं ग्वेन स्टेसी के साथ एक रोमांचक यात्रा पर। अगर आप स्पाइडर मैन सीरीज के फैन हैं तो यह एनिमेटेड फिल्म आपके लिए ही है।
हरकारा (Harkara)
रिलीज डेट- 1 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
प्राइम वीडियो पर आयी हरकारा तमिल फिल्म है, जो 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन राम अरुण कास्त्रो ने किया है और फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभायी है। उनके अलावा काली वेंकट, पिचाईक्करन मूर्ति और गौतमी चौधरी मुख्य किरदार में हैं।
बेबाक (Bebak)
रिलीज डेट- 1 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा
सच्ची घटनाओं से प्रेरित ‘बेबाक’ का निर्देशन शाजिया जाहिद इकबाल ने किया है। शॉर्ट फिल्म एक विद्यार्थी के जीवन में आने वाली चुनौतियों से जुड़े कई पहलुओं को उजागर करती है। इसमें सारा हाशमी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विपिन शर्मा मुख्य किरदार में हैं।
रैट इन दी किचन (Rat in the Kitchen)
रिलीज डेट- 2 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा
एक व्यक्ति, जो अपने तलाक के कड़वे दौर से गुजर रहा होता है, लेकिन जब भी वो अपने घर आता है तो अपने किचन को तहस-नहस पाता है। ऐसा कौन और क्यों हो रहा है, यह पता लगाने के लिए वो कैमरा लगाता है। फिर जो वो देखता है, यह फिल्म का सस्पेंस है।
मैं महमूद (Mein Mehmood)
रिलीज डेट- 3 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा
यह कहानी है महमूद की जो दुबई में अपनी जिंदगी बिताने निकल पड़ता है। दुबई में नौकरी करने वाले महमूद को अंग्रेजी न आने के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ जाता है और यहां तक कि उसकी नौकरी भी खतरे में आ जाती है। आगे उसके साथ क्या होता है, यह आपको इस शॉर्ट फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा।
रेस टू दी समिट (Race to the Summit)
रिलीज डेट- 4 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
एडवेंचर से भरपूर इस फिल्म में उली स्टेक और दानी अर्नोल्ड है। यह एक डॉक्युमेंट्री है, जिसे आप 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
हॉन्टेड मैंशन
रिलीज डेट- 4 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
हॉरर फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है।
खुफिया (Khufiya)
रिलीज डेट- 5 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
विशाल भारद्वाज निर्देशित खुफिया एक स्पाइ थ्रिलर है। तब्बू, आशीष विद्यार्थी, अली फज़ल प्रमुख किरदारों में हैं।
मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी (Miss. Shetty Mr. Polishetty)
रिलीज डेट- 5 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
मिस शेट्टी एक फेमिनिस्ट महिला, वहीं पॉलीशेट्टी प्यार और कमिटमेंट पर भरोसा रखने वाला। कैसे ये दोनों जुड़ते हैं और इनकी जिंदगी क्या मोड़ लेती है, यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। यह एक तेलुगु फिल्म है जिसमें अनुष्का शेट्टी और नवीन पॉलीशेट्टी मुख्य भूमिका में है।
गदर 2 (Gadar 2)
रिलीज डेट- 6 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- जी5
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब यह फिल्म 6 अक्टूबर को zee 5 पर आने वाली है। अगर आपने इस फिल्म को हॉल में देखना मिस कर दिया है तो यह मौका है। अनिल शर्मा का बेहतरीन निर्देशन और सनी देओल का पावर पैक्ट ऐक्शन देखने के लिए हो जाएं तैयार।
मिस्टर प्रेग्नेंट (Mr. Pregnant)
रिलीज डेट- 6 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
प्राइम गौतम, एक टैटू आर्टिस्ट, अपने प्यार माही से इस शर्त पर शादी करता है कि वे कभी बच्चे प्लान नहीं करेंगे। वहीं, जब माही गर्भवती हो जाती है, तो शुरू होता है उनका एक अलग अनुभव। जानने के लिए मिस न करें यह मजेदार फिल्म। बता दें यह एक तेलुगु मूवी है।
टोटली किलर (Totally Killer)
रिलीज डेट- 6 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
सस्पेन्स, थ्रिलर, टाइम ट्रैवल हर कुछ है इस मूवी में जो आपको शुरू से अंत तक बांधे रख सकता है। थ्रिलर और हॉरर मूवी के शौक़ीन इस फिल्म को ऑप्ट कर सकते हैं।
ए डेडली इन्विटेशन (A Deadly Invitation)
रिलीज डेट- 6 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
यह एक स्पेनिश फिल्म है, जो थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर 6 अक्टूबर को देख सकते हैं।
बैलरीना (Ballerina)
रिलीज डेट- 6 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
यह एक कोरियन फिल्म है, तो अगर आपको कोरियन ड्रामा या मूवीज पसंद है तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं। यह एक रेवेंज फिल्म है।
फेयर प्ले (Fair Play)
रिलीज डेट- 6 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
यह कहानी एक युवा कपल की है, जिनकी जिंदगी एक प्रमोशन के बाद अलग मोड़ लेती है।
इंसिडियस: दी रेड डोर (Insidious: The Red Door)
रिलीज डेट- 6 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
हॉरर फिल्मों के फैन हैं तो यह मूवी मिस न करें। 'इंसिडियस' फ्रैंचाइज की यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर 6 अक्टूबर को देख सकते हैं।
जॉय राइड
रिलीज डेट- 6 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले
यह ऑड्री सुलिवन की कहानी है, जो सेल्फ डिस्कवरी पर निकलती है। उसकी बिजनेस ट्रिप बर्बाद हो जाती है, जिसके बाद वो अपनी दोस्तों के साथ एक सफर पर जाती है, जो उसकी जिंदगी बदल देता है।
घुसपैठ: बेट्वीन बॉर्डर्स (Ghuspaith: Between Borders)
रिलीज डेट- 6 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा
एक भारतीय फोटो जर्नलिस्ट मानव को अपने परिवार के साथ बांग्लादेश और भारत के बीच की खतरनाक सीमा को पार करना है, वहीं उनके पीछे पड़े हैं मुजाहिदीन। क्या आगे, यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी।
द डॉटर (The Daughter)
रिलीज डेट- 7 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा
यह एक शॉर्ट फिल्म है जिसमें इरा दुबे, नसीरूद्दीन शाह मुख्य भूमिका में है। भारत में यह जीयो मामी (Jio MAMI- Mumbai Film Festival 2022) में प्रीमियर किया गया था। यह एक बेहतरीन शॉर्ट फिल्म है, जिसे हर सिनेमा प्रेमी को एक बार जरूर देखनी चाहिए।
OMG 2 (Oh My God 2)
रिलीज डेट- 8 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अभिनीत फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और क्रिटिक्स ने भी इसे पसंद किया था।
मार्गोक्स (Margaux)
रिलीज डेट- 9 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
हॉरर और थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छी फिल्म साबित हो सकती है। क्या होता है जब कॉलेज के कुछ स्टूडेंट एक घर पार्टी के लिए रेंट में लेते हैं, यह आपको इस फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा।
कोफूको (Kofuku)
रिलीज डेट- 9 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा
यह एक शॉर्ट फिल्म है, जिसमें अदा शर्मा और जातीं सरना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह जियो सिनेमा में रिलीज के लिए तैयार है।
अर्मांड (Armaand)
रिलीज डेट- 10 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा
अर्मांड का सपना है बॉक्सर बनने का, लेकिन पिता की मर्जी है उसे बिजीनेसमैन बनाने का। क्या वो अपना सपना पूरा कर पाएगा, यह शॉर्ट फिल्म कुछ इसी विषय में है।
अवेयरनेस (Awareness)
रिलीज डेट- 11 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
इस फिल्म को डेनियल बेनमायोर ने डायरेक्ट किया है और कार्लोस स्कोल्ज़पेड्रो अलोंसोमारिया पेड्राज़ोस्कर इसमें मुख्य भूमिका में है।
कमिंग आउट विद द हेल्प ऑफ ए टाइम मशीन
रिलीज डेट- 11 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा
नमन गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बेन केबल मुख्य भूमिका में है। यह एक शॉर्ट साइंस फिक्शन फिल्म है जो अंग्रेजी में जियो सिनेमा पर 11 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।
वन्स अपॉन ए स्टार (Once Upon a Star)
रिलीज डेट- 11 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
यह एक थाई फिल्म है, जिसे नॉनजी निमिबुत्र ने डायरेक्ट किया। यह फिल्मों पर बनी अलग तरह की मूवी है।
दी लास्ट एन्वेलप (The Last envelope)
रिलीज डेट- 12 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा
ललिता झा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनु कपूर और शीबा चड्ढा मुख्य भूमिका में है। यह कहानी एक बूढ़े कपल की है जो कई सालों से अपने एकलौते बेटे के इंतजार में है।
द कॉन्फ्रेंस (The Conference)
रिलीज डेट- 13 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
यह एक थ्रिलर मूवी है, जो स्वीडिश भाषा में है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं 13 अक्टूबर को देख सकते हैं।।
पास्ट लाइव्स (Past Lives)
रिलीज डेट- 13 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले
बचपन के दो दोस्त अलग हो जाते हैं और फिर कई वर्षों बाद वो एक हफ्ते के लिए मिलते हैं, कुछ यही है इस फिल्म की कहानी। इस फिल्म का निर्देशन सेलिन सॉन्ग ने किया है और यह इंग्लिश भाषा में रिलीज की गई फिल्म है।
मूर्ख- द इडियट (Murakh - The Idiot)
रिलीज डेट- 13 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा
यह एक मजेदार कॉमडी शॉर्ट फिल्म है, जिसमें अर्फ़ी लम्बा और वीरेंद्र सक्सेना मुख्य भूमिका में है। जानिए क्या होता है जब इस फिल्म के मुख्य किरदार ‘अब्दुल’ को औस्ट्रेलिया जाने के लिए वीज़ा नहीं मिल पाता है।
द बरियल (The Burial)
रिलीज डेट- 13 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
मार्गरेट बेट्स द्वारा निर्देशित इस मूवी में एलन रूक, जेमी फॉक्स, टॉमी ली जोन्स, जर्नी स्मोलेट, मामौडौ एथी, पामेला रीड, बिल कैंप, अमांडा वॉरेन, डोरियन मिसिक, टीशा स्पाइट मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 13 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर आने वाली है।
प्रेमा विमानम (Prema Vimanam)
रिलीज डेट- 13 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- जी5
यह एक तेलुगु फिल्म है जिसमें संगीथ शोबन, साँवे मेघाने मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का निर्देशन संतोष काटा ने किया है।
पास्ट लाइव्स (Past Lives)
रिलीज डेट- 13 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले
भारत में 13 अक्टूबर को प्रीमियर होने वाली है एक खूबसूरत प्रेम कहानी 'पास्ट लाइव्स'। क्या दो लोगों का अगर मिलना होता है, तो वो मिल ही जाते हैं? यह कहानी ऐसे ही दो बचपन के दोस्तों की है। ग्रेटा ली, टीओ यू और जॉन मागारो स्टार्रर यह कोरियन फिल्म की कहानी दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती हैं जो बचपन में अलग हो जाते हैं, उनमें से एक अमेरिका में बस जाता है। फिर जब लगभग एक दशक बाद जब हे सुंग नोरा की तलाश में आता है, तो वे दोनों भाग्य, प्यार और कई तरह के फैसलों को लेकर उलझन में पड़ते हैं।
रिंग (Ring)
रिलीज डेट- 15 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा
यह एक शॉर्ट फिल्म है जो एक कपल के सगाई की अंगूठी के इर्द-गिर्द घूमने वाली कहानी है। इस फिल्म में फ़्रेडी दारूवाला और ईशिता राज शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
डैमी (Dammy)
रिलीज डेट- 16 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा
यह एक शॉर्ट फिल्म है, जिसे रुखसाना तबस्सुम ने निर्देशित किया है।
वंस अपॉन ए स्टूडियो (Once Upon a Studio)
रिलीज डेट- 16 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
डिज़्नी की 100वीं वर्षगाँठ के लिए निर्मित ने यह फिल्म बनाई है, जिसमें मिकी माउस को एक ग्रुप फोटो के लिए लोकप्रिय डिज़्नी पात्रों की एक गैलरी में घूमते हुए दिखाया गया है।
द डेविल ऑन ट्रायल (The Devil on Trial)
रिलीज डेट- 17 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
यह एक डॉक्युमेंटरी है, जो एक US मर्डर ट्रायल पर बनी है। इसका निर्देशन क्रिस होल्ट ने किया है।
सायन: डेजर्ट रोड (Sayen: Desert Road)
रिलीज डेट- 20 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
फुल ऑन एक्शन और थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपको काफी पसंद आ सकती है। यह 20 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी में रिलीज होने वाली है।
द अदर जोइ (The Other Zoey)
रिलीज डेट- 20 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
अगर वीकेंड में कुछ लाइट देखना है तो आप यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म देख सकते है। यह 20 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर आने वाली है।
कंडासामिज: द बेबी (Kandasamys: The Baby)
रिलीज डेट- 20 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
यह फिल्म है दो परिवारों की, जिसे एक साथ लाने का काम करते हैं, उनके बच्चे। यह अंग्रेजी फिल्म है, जिसका निर्देशन जयन मूडले (Jayan Moodley) ने किया है।
ओल्ड डैड्स (Old Dads)
रिलीज डेट- 20 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
तीन जिगरी दोस्त जब पिता बनते हैं, तो वो किन-किन चुनौतियों का सामना करते हैं, कुछ इसी विषय में है यह फिल्म। इसका निर्देशन बिल बर ने किया है।
मैगी मूर
रिलीज डेट- 20 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले
यह एक मर्डर मिस्ट्री है। एक ही नाम की दो डेड बॉडी पुलिस वालों के हैरानी में डाल देती हैं। इस केस को सुलझाते हुए पुलिस चीफ सैंडर्स को अपनी पड़ोसन रीटा से प्यार हो जता है, जो खुद मिस्ट्री सॉल्व करने में माहिल है।
लॉन्ग लिव लव! (Long Live Love!)
रिलीज डेट- 26 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
यह एक थाई फिल्म है, जिसकी कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलग होना चाहते हैं। इसी बीच जब होता है एक ऐक्सीडेंट तो चीजें बदल जाती हैं।
पेन हसलर्स (Pain Hustlers)
रिलीज डेट- 27 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
एमिली बलंट, क्रिस एवांस पर अभिनीत यह क्राइम ड्रामा है। यह एक सिंगर मदर की कहानी है, जो अपराध में फंस जाती है।
सिस्टर डेथ (Sister Death)
रिलीज डेट- 27 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
यह एक स्पेनिश फिल्म है, जो 27 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
येलो डोर: 90s लो-फाई फिल्म क्लब
(Yellow Door: '90s Lo-fi Film Club)
रिलीज डेट- 27 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
यह कोरियन फिल्ममेकर्स पर बनायी गयी डॉक्युमेंट्री है। अगर कोरियन फिल्म्स के फैन हैं, जो इस डॉक्युमेंट्री में आपके पसंदीदा मेकर्स मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: OTT Web Series in October- अक्टूबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर होगा जमकर धमाल, रिलीज हो रहीं ये वेब सीरीज
कॉबवेब (Cobweb)
रिलीज डेट- 27 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले
यह हॉरर फिल्म है। आठ साल के पीटर को रहस्मयी आवाजें सुनाई देती हैं, जो उसके बेडरूम के अंदर से आ रही हैं। माता-पिता इसे कल्पना बताते हैं। मगर, जब यह सब बंद नहीं होता तो उसे यकीन होने लगता है कि माता-पिता कुछ छिपा रहे हैं।