Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

OTT Web Series in October: अक्टूबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर होगा जमकर धमाल, रिलीज हो रहीं ये वेब सीरीज

OTT Web Series in October 2023 अक्टूबर का महीना मनोरंजन कंटेंट के लिए काफी अहम होता है। फेस्टिवल सीजन की वजह से छुट्टियां रहती हैं। ऐसे में ओटीटी पर रिलीज हो रहीं वेब सीरीज देखने के लिए यह मौका भी अच्छा होता है। इस महीने मुंबई डायरीज का दूसरा सीजन आ रही है। वहीं कुछ नई सीरीज भी रिलीज हो रही हैं।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 02 Oct 2023 01:35 PM (IST)
Hero Image
अक्टूबर में रिलीज हो रहीं ये वेब सीरीज। फोटो- इंस्टाग्राम

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 की आखिरी तिमाही की शुरुआत अक्टूबर के साथ हो चुकी है। तिमाही के पहले महीने में कई धमाकेदार सीरीज विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें जमकर एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलेगा।

हिंदी, अंग्रेजी समेत तमाम भाषाओं की इनमें भागीदारी रहेगी। अक्टूबर में जिन वेब सीरीज का सबसे अधिक इंतजार है, उनमें मुंबई डायरीज सीजन 2, लोकी सीजन 2 और काला पानी शामिल हैं।

टाइगर गार्ड्स ऑफ कान्हा (TIGER GUARDS OF KANHA)

रिलीज डेट- 2 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म- डिस्कवरी+

इस डॉक्युमेंट्री सीरीज में कान्हा टाइगर रिजर्व के उन गार्ड्स के बारे में बताया गया है, जो जंगल में रहते हैं। 

बेथ स्टेलिंग- इफ यू डिन्ट वॉन्ट मी देन 

Beth Stelling: If You Didn't Want Me Then

रिलीज डेट- 3 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स 

यह अंग्रेजी भाषा में स्टैंड अप कॉमेडी शो है।

बेकहम

रिलीज डेट- 4 अक्टूबर

फ्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

चार पार्ट की इस डॉक्यु-सीरीज में लीजेंड्री फुटबॉलर डेविड बेकहम की जिंदगी की अहम घटनाएं दिखायी जाएंगी। सीरीज का निर्देशन फिशर स्टीवेंस ने किया है, जबकि जॉन बेटसेक इसके निर्माता हैं।

यह भी पढ़ें: Duranga Season 2- दूसरे सीजन में चौंकाने वाला है अमित साध का किरदार, मोशन पोस्टर में दिखी पहली झलक

ल्यूपिन पार्ट 3

रिलीज डेट- 5 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

एवरीथिंग नाऊ

रिलीज डेट- 5 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

भाषा- अंग्रेजी

मिन्क्स सीजन 2 (Minx Season 2)

रिलीज डेट- 6 अक्टूबर 2023

ओटीटी प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले

यह अमेरिकी कॉमेडी वेब सीरीज है, जो एलेन रैपोपोर्ट द्वारा निर्मित और लिखित है। इस सीरीज में ओफेलिया लोविबॉन्ड और जेक जॉनसन जैसे कलाकारो ने लीड रोल किया है। मिन्क्स सीरीज के पहले सीजन की कहानी 1970 के दशक में लॉस एंजिल्स शहर के ईमानदार नारीवादी महिलाओं के ऊपर है। 

लोकी सीजन 2

रिलीज डेट- 6 अक्टूबर 2023

ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी+ हॉटस्टार

मार्वल स्टूडियोज की वेब सीरीज लोकी सीजन 2 में लोकी और टीवीए के बीच की रोमांच और एक्शन से भरी स्पेस की कहानी देखने को मिलेगी। पहले सीजन की कहानी में लोकी दूसरी टाइमलाइन में चला जाता है और वहां उसे अलग-अलग वेरिएंट के सात लोकी मिलते हैं। दूसरे सीजन की कहानी इससे आगे से ही शुरू होगी। लोकी सीजन 2 में टॉम हिडलेस्टन, सोफिया डि मार्टिनो, गुगु मबाथा-रॉ, वुन्मी मोसाकु, यूजीन कोर्डेरो जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।

मेक मी स्क्रीम हैलोवीन स्पेशल

रिलीज डेट- 6 अक्टूबर 2023

ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

यह हॉरर वेब सीरीज हैलोवीन के ऊपर बनी है। मेक मी स्क्रीम हैलोवीन स्पेशल सीरीज में भाग लेने वाली तीन टीमें होंगी, जिनका नेतृत्व फैमिली मैटर्स के जलील व्हाइट, हार्लेम से शॉनीका शांडाई और रैपर लिल जॉन कर रहे हैं। इस हॉरर रियलिटी शो में सभी प्रतियोगीयों को तीन बेहद डरावनी जगह का सामना करना पड़ेगा।

मुंबई डायरीज सीजन 2

रिलीज डेट- 6 अक्टूबर 2023

ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

मुंबई डायरीज का पहला सीजन दर्शको को बहुत पसंद आया था। इस सीजन में मुंबई शहर तेज और लगातार हो रही बारिश की वजह से डूबने के कगार पर पहुंच चुका है। इसी बीच बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स पूरे दिन हो रही बारिश और उसके बाद हुई तबाही के कारण नई चुनौतियों का सामना करते हुए दिखाई देगें। मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी और सत्यजीत दुबे जैसे कलाकार सीरीज में नजर आएंगे।

कारगिल वेलर एंड विक्ट्री (Kargil- Valour & Victory)

रिलीज डेट- 6 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म- डिस्कवरी+

कारिगल युद्ध के दौरान जटिल और असम्भव दिखने वाली परिस्थितियों में वीर जवानों ने जिस तरह साहस का परिचय देते हुए अपनी कब्जाई हुई जमीन वापस ली, डॉक्युमेंट्री में देखने को मिलेगा।

नेकेड एंड एफ्रेड (Naked And Afraid- Last One Standing) 

रिलीज डेट- 6 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म- डिस्कवरी+

नेकेड एंड एफ्रेड के इस सीजन में एक लाख डॉर की प्राइज मनी रखी गयी है। कंटेस्टेंट्स को विजयी बनने के लिए लास्ट वन स्टैंडिंग टाइटल जीतना होगा। साउथ अफ्रीका के ओरिबी जॉर्ज में कंटेस्टेंट्स को विपरीत हालात में खाने, पानी, आग और छत का इंतजाम खुद करना होगा। यह 45 दिन चलेगा। 

टैक्सी ड्राइवर सीज़न 2 (Taxi Driver S2)

रिलीज डेट- 7 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

टैक्सी ड्राइवर एक लोकप्रिय दक्षिण कोरियाई वेब सीरीज है, जिसमें वास्तविक जीवन में हुए के अपराधों से प्रेरणा लेकर कहानी को दिखाया गया है। इस सीरीज में ली जे-हून, प्यो ये-जिन, बे यू-राम, जांग ह्युक-जिन, किम यूई-सुंग और शिन जे-हा जैसे फेमस कोरियन कलाकार शामिल हैं।

स्टार्स वर्सेज फूड सरवायवल

रिलीज डेट- 9 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म- डिस्कवरी+

इस फूड शो में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, मौनी रॉय, अपारशक्ति खुराना और नकुल मेहता स्पिति और कुर्ग में अपने फूड स्किल्स आजमाते नजर आएंगे। शेफ रणवीर बरार शो को होस्ट कर रहे हैं।

डायरीज 2 (Di4ries Season 2)

रिलीज डेट- 10 अक्टूबर 

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

यह वेब सीरीज गैलीलियो गैलीली मिडिल स्कूल के युवा छात्रों की दोस्ती और मस्ती से भरी कहानी दिखाती है। इस सीरीज के पहले सीजन की कहानी में एक मोड़ आता है, जब हाई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से प्रिंसिपल कहते हैं कि वह इस स्कूल को हमेशा के लिए बंद कर देंगे।

फॉरएवर (4EVER)

रिलीज डेट- 11 अक्टूबर 

प्लेटफॉर्म- डिज्नी+ हॉटस्टार

स्पेनिश वेब सीरीज की कहानी में इयान, एंडी, डारियो और सिरो एक रेस्तरां में लड़ाई के दौरान अचानक से आपस में मिलते हैं। इसके बाद एक बहुत महंगा गिटार गायब हो जाता है, जिसमें यह चारों किरदार फंस जाते है।

पैक्ट ऑफ साइलेंस (Pact of Silence)

रिलीज डेट- 11 अक्टूबर 2023

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

पैक्ट ऑफ साइलेंस एक मैक्सिकन ड्रामा वेब सीरीज है, इसे कार्लोस विलेगास रोजलेस ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में कैमिला वलेरो, किका एडगर, एड्रियाना लौवियर, मैरीमार वेगा, लिट्ज़ी, जोस मैनुअल रिनकॉन, मार्टिन बारबा और रोडोल्फो सालास ने काम किया है।

गुड नाइट वर्ल्ड

रिलीज डेट- 12 अक्टूबर 2023

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

गुड नाइट वर्ल्ड एक जापानी एनिमेटेड वेब सीरीज है, एनीमे प्लैनेट नामक एक ऑनलाइन गेम से प्रेरित इस सीरीज की कहानी में चार खिलाड़ियों का समूह एक परिवार की तरह जाना जाता है।

द फॉल ऑफ द हाउस ऑफ अशर

(The Fall of the House of Usher)

रिलीज डेट- 12 अक्टूबर 2023

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

द फॉल ऑफ द हाउस ऑफ अशर माइक फ्लानगन द्वारा डायरेक्ट की गई एक हॉरर ड्रामा लघु सीरीज है। इस डरावनी वेब सीरीज में दो भाई-बहन रोडरिक और मैडलिन अशर की कहानी है, जो कि फोर्टुनाटो के फार्मास्यूटिकल्स साम्राज्य में सबसे आगे हैं।

सुल्तान ऑफ दिल्ली

रिलीज डेट- 13 अक्टूबर 2023

प्लेटफॉर्म- डिज्नी+ हॉटस्टार

सुल्तान ऑफ दिल्ली सीरीज में 1960 के दशक की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें दिल्ली में गैंगस्टर की दुनिया का एक्शन देखने को मिलेगा। इस वेब सीरीज में मौनी रॉय और ताहिर राज भसीन के अलावा विनय पाठक, अनुप्रिया गोयनका, हरलीन सेठी, मेहरीन पीरजादा और निशांत दहिया अहम किरदारों में नजर आएंगे।

गूजबम्प्स सीजन 1 (Goosebumps Season 1)

रिलीज डेट- 13 अक्टूबर 2023

प्लेटफॉर्म- डिज्नी+ हॉटस्टार

आर.एल. स्टाइन की दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब की सीरीज गूजबम्प्स से इस वेब सीरीज की कहानी प्रेरित है, जिसमें पांच हाई स्कूल के छात्रों के एक ग्रुप के बारे में बताया गया है। सीरीज में यह पांच दोस्त कुछ रहस्यों का भी पता लगाने के लिए एक रोमांचक यात्रा पर निकल पड़ते है।

शाति क्रांति

रिलीज डेट- 13 अक्टूबर 2023

प्लेटफॉर्म- सोनी लिव

शांति क्रांति की सफलता के बाद सोनी लिव अब अपने हिट मराठी शो के दूसरे सीजन को भी रिलीज कर रहा है। टीवीएफ के अरुणाभ कुमार द्वारा निर्मित यह शो सारंग साठे और पाउला मैकग्लिन द्वारा निर्देशित है। सीरीज में अभय महाजन, आलोक राजवाड़े, ललित प्रभाकर, मृण्मयी गोडबोले, प्रिया बनर्जी, प्रियदर्शिनी इंदलकर जैसे कलाकार शामिल हैं।

एवरीबॉडी लव्स डायमंड्स (Everybody Loves Diamonds)

रिलीज डेट- 13 अक्टूबर 2023

प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

एवरीबॉडी लव्स डायमंड्स सीरीज की कहानी में लियोनार्डो नोटारबार्टोलो का किरदार कुछ छोटे चोरों की टीम के साथ डायमंड सेंटर से लाखों डॉलर के कीमती पत्थरों की चोरी करने की एक मास्टरमाइंड योजना बनाता है। इस सीरीज का डायरेक्शन जियानलुका मारिया तवरेली ने किया है।

काला पानी

रिलीज डेट- 18 अक्टूबर 2023

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

मोना सिंह और आशुतोष गोवारिकर अभिनीत सरवायवल ड्रामा सीरीज काला पानी में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के चमचमाते नीले पानी और अस्तित्व की एक रोमांचक कहानी देखने को मिलने वाली है। समीर सक्सेना और अमित गोलानी ने इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है। सीरीज में आशुतोष गोवारिकर और मोना सिंह के अलावा अमेय वाघ, सुकांत गोयल, आरूषि शर्मा, राधिका मेहरोत्रा, विकास कुमार, चिन्मय मंडलेकर और पूर्णिमा इंद्रजीत भी भूमिका निभा रहे हैं।

अपलोड सीजन 3 (Upload Season 3)

रिलीज डेट- 20 अक्टूबर 2023

प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

अपलोड प्राइम वीडियो की एक लोकप्रिय साइंस-फिक्शन कॉमेडी सीरीज है। पिछले दो सीजन की सफलता के बाद अब अपलोड का तीसरा सीजन भी एक बेहतरीन कहानी के साथ रिलीज किया जा रहा है। इस सीरीज में आपको होलोग्राफिक फोन, सेल्फ-ड्राइविंग वाहन, एआई सहायता और 3डी भोजन जैसी तकनीक से जुडी चीजें देखने को मिलेंगी।

यह भी पढ़ें: Choona Review- बाहुबली शुक्ला के प्लान को छह ग्रहों ने लगाया चूना, राजनीति-अपराध और ज्योतिष का दिलचस्प गठजोड़

लेगो मार्वल एवेंजर्स: कोड रेड

(LEGO Marvel Avengers: Code Red)

रिलीज डेट- 27 अक्टूबर 2023

प्लेटफॉर्म- डिज्नी+ हॉटस्टार

लेगो मार्वल एवेंजर्स: कोड रेड मार्वल सुपर के हीरोज की एनिमेटेड सीरीज होगी।