Khufiya: 'कौन गद्दार-कौन वफादार', 'खुफिया' के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में अली फजल ने खड़े किए ये सवाल?
Khufiya Latest Promo Video बॉलीवुड एक्टर अली फजल का नाम इन दिनों आने वाली ओटीटी फिल्म खुफिया को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की इस स्पाई थ्रिलर मूवी का हर कोई इंतजार कर रहा है। इस बीच खुफिया का एक और लेटेस्ट प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इस वीडियो में अली फजल फैंस देश का गद्दार-वफादार होने के सवाल पूछ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ali Fazal Khufiya Promo Video: लंबे समय से देखा जा रहा कि हिंदी सिनेमा जगत स्पाई थ्रिलर पर कुछ ज्यादा ही फोकस कर रहा है। ये लाजिमी भी है क्योंकि फैंस को भी इस जॉनर की मूवीज देखना रास आता है। आने वाले समय में बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'खुफिया' रिलीज होने वाली है,
जिसमें अली फजल और तब्बू जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका अदा की है। इस बीच 'खुफिया' का एक और लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसमें अली फजल कुछ अहम सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं।
सामने आया 'खुफिया' का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो
मिर्जापुर वेब सीरीज से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले अली फजल अब इंडस्ट्री के मंजे हुए कलाकारों में शुमार हैं। मौजूदा समय में अली अपकमिंग फिल्म 'खुफिया' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। इस बीच शनिवार को 'खुफिया' का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अली फजल 'खुफिया' के बारे में फैंस से ''कौन गद्दार और कौन वफादार'' जैसे कुछ अहम सवाल पूछते हुए नजर रहे हैं। दरअसल अली फजल ने फैंस ये सवाल इसलिए पूछे हैं क्योंकि 'खुफिया' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि उन पर देश की खुफिया जांच एजेंसी के साथ गद्दारी करने के आरोप लग रहे हैं।
लेकिन क्या सच में 'खुफिया' की कहानी में ऐसा है या फिर अली के किरदार के पीछे कोई बड़ा ट्विस्ट है तो उसके लिए आपको इस फिल्म की रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा।
जानिए कब रिलीज होगी 'खुफिया'
ट्रेलर और प्रोमो वीडियो सामने आने के बाद हर कोई निर्देशक विशाल भारद्वाज की 'खुफिया' का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट देखती बनती है। गौर करें 'खुफिया' की रिलीज डेट की तरफ तो आने वाले 5 अक्टूबर को तब्बू और अली फजल स्टारर ये स्पाई थ्रिलर मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- इन फिल्मों में दिखाई गई बागी रॉ एजेंट की कहानी, लिस्ट में सलमान खान से लेकर सनी लियोनी तक के नाम शामिल