Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farah Khan ने करण जौहर संग शेयर किया मजेदार वीडियो, एक्ट्रेस मलाइका ने दिया ऐसा रिएक्शन

    फराह खान अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और वहां फैंस के साथ कई मजेदार चीजें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने करण जौहर संग एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह उनकी लाइमलाइट चुराने की कोशिश कर रही हैं। इसके बाद करण मजेदार रिएक्ट करते हैं। यह वीडियो देख मलाइका भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाईं।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Thu, 04 Jan 2024 10:03 PM (IST)
    Hero Image
    करण जौहर और फराह खान (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण जौहर और फराह खान बी टाउन के सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं। दोनों अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें एक-दूसरे के साथ शेयर करते रहते हैं। कई बार करण और फराह सोशल मीडिया पर भी अपनी दोस्ती के मजेदार वीडियो और किस्से भी शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में फराह खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि कोई भी केजेओ की लाइमलाइट 'चुरा' नहीं सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह ने करण संग शेयर किया मजेदार वीडियो

    आज 4 जनवरी को फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म निर्माता और दोस्त करण जौहर के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया। यह वीडियो दिवाली के दौरान शूट किया गया था। शेयर किए गए वीडियो में करण जौहर अपना फोटोशूट करवाते नजर आ रहे हैं और फराह उनके बीच में आकर कहती हैं 'आप तस्वीरें ले रहे हैं'। इसके बाद भी केजेओ कैमरे के लिए पोज देना जारी रखते हैं।

    यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 11: कंटेस्टेंट श्रीराम चंद्रा ने Malaika को बताया अपनी 'ड्रीम गर्ल', फराह ने दिया मजेदार जवाब

    View this post on Instagram

    A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

    इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह बड़ी मासूमियत से करण जौहर के साथ पोज देने के लिए खड़ी हो जाती हैं। ऐसे में करण जौहर कहते हैं 'एक सेकंड, मेरे क्लोज-अप खत्म नहीं हुए हैं और फराह को फ्रेम से दूर धकेल देते हैं। यह देख कर कमरे में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। दूसरी तरफ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फराह खान कहती हैं 'कैसा मतलबी? मैं अपमानित हूं, मैं जा रही हूं'।

    वीडियो पर मलाइका ने किया कमेंट

    इस वीडियो को जैसे ही फराह खान ने शेयर किया। इसके बाद कई यूजर्स और सेलेब्स ने इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी। मलाइका अरोड़ा ने इस वीडियो पर हंसने वाले इमोजी शेयर किए। वहीं, एनिमल एक्ट्रेस शफीना शाह ने इसे प्यारा बताया। इसके अलावा कई फैंस ने दोनों को टॉम एंड जेरी कहते हुए मजेदार कमेंट्स किए।

    यह भी पढ़ें: Farah Khan ने बिग बॉस के अभिषेक कुमार को बताया गुड लुकिंग, एक्ट्रेस अंकिता के बारे में कह दी ऐसी बात