Move to Jagran APP

एड शीरन की पार्टी में Farah Khan ने नशे की धुत में DJ के साथ कर दी थी ऐसी हरकत, कहा- 'क्या मय्यत...'

The Great Indian Kapil Show में फराह खान बतौर गेस्ट बनकर आईं और उन्होंने कपिल शर्मा के साथ कई दिलचस्प और मजेदार किस्से बताये। एक किस्सा इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) को लेकर था जब उन्होंने सिंगर के लिए एक पार्टी होस्ट की थी। फराह ने बताया कि उन्होंने पीकर कैसी हरकत कर दी थी। निर्देशक ने इसका खुलासा किया है।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Published: Sun, 26 May 2024 02:02 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 02:02 PM (IST)
एड शीरन का पार्टी में फराह खान ने नशे में कर दी थी ऐसी हरकत। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्माता-निर्देशक फराह खान (Farah Khan) अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) में नजर आये। शो में फराह खान ने एड शीरन के लिए होस्ट की गई पार्टी का एक किस्सा बताया है, जब उन्होंने डीजे को गाली दे दी थी।

कुछ महीने पहले इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) भारत आये थे। उनका मुंबई में कॉन्सर्ट था। इस दौरान शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर फराह खान तक ने सिंगर के लिए शानदार पार्टी होस्ट की थी।

एड शीरन को नहीं पहचान पाईं फराह

कॉमेडी शो में कपिल शर्मा ने फराह खान की टांग खिंचाई की, क्योंकि उन्होंने एड शीरन के लिए पार्टी होस्ट की थी, लेकिन वह उन्हें ही भूल गईं। कपिल ने फराह के मजे लेते हुए कहा-

फराह एक महान होस्ट हैं, क्योंकि वह कभी-कभी जिन गेस्ट्स को बुलाती हैं, उन्हें ही पहचान नहीं पाती हैं। एक बार एड शीरन उनके घर गये थे। वह उन्हें भी पहचान नहीं पाईं।

यह भी पढ़ें- Bharti Singh को फराह खान ने खिलाया 1400 रुपये का फंगस, कॉमेडियन बोलीं- अब मेरे दिमाग में बार-बार...

फराह खान ने दे दी थी डीजे को गाली

कपिल शर्मा की बात पर सफाई पेश करते हुए फराह खान ने साफ कहा कि यह झूठ है और मामला कुछ और था। उन्होंने बताया कि वह एड शीरन को नहीं बल्कि उनके गाने को नहीं पहचान पाई थीं। 'ओम शांति ओम' की निर्देशक ने कहा-

ऐसा नहीं है। मैं उन्हें पहचान गई थी। जब एड शीरन आया, हम सब थोड़ा पीये हुए थे। डीजे कुछ बजा रहा था। मैं नशे की हालत में डीजे के पास गई और थोड़ी गाली दे दी। मैंने उनसे पूछा, 'क्या मय्यत के गाने बजा रहा है।' उन्होंने जवाब दिया कि वह एड शीरन के गाने बजा रहे हैं। तब मैंने कहा, 'ओके जारी रखो।'

पिछले हफ्ते कपिल शर्मा के शो में एड शीरन भी मेहमान बनकर आये थे। शो में अब तक कई सेलिब्रिटीज शिरकत कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Farah Khan ने मारा Munawar Faruqui को ताना, बिग बॉस 17 विनर के लिए कह दी ये बात


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.