Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anil Kapoor और Farah khan ने कर दी कपिल शर्मा की बोलती बंद, The Great Indian Kapil Show शो पर जमाया कब्जा

    Updated: Wed, 22 May 2024 01:30 PM (IST)

    कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस वक्त अपने शो The Great Indian Kapil Show को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। छोटे पर्दे की तरह ओटीटी पर भी उनका ये कॉमेडी शो जमकर धूम मचा रहा है। इस बीच द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor) और फराह खान बतौर गेस्ट नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे फराह खान और अनिल कपूर (Photo Credit-Netflix)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडिन कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) इस वक्त फैंस की पहली पसंद बना हुआ है। किसी समय टीवी पर कॉमेडी का तड़का लगाने वाले कपिल अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी जमकर धमाल मचा रहे हैं। इस शो के अगले एपिसोड में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और फराह खान (Farah Khan) जैसे फिल्मी सितारे बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एपिसोड का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अनिल और फराह अपने निराले अंदाज से कपिल शर्मा की बोलती बंद करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए एक नजर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के इस लेटेस्ट ट्रेलर पर डालते हैं। 

    कपिल के शो में पहुंचे फराह और अनिल 

    बुधवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) की तरफ से द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड का लेटेस्ट ट्रेलर ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनिल कपूर और फराह खान अपने कॉमिक स्टाइल से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो को हाईजैक करते दिख रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- पैपराजी को देख पापा Kapil Sharma को डांटने लगी बेटी अनायरा, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

    सिर्फ इतना ही नहीं मजेदार पंचलाइन के दम पर ये दोनों कपिल और अर्चना पूरन सिंह की बोलती बंद करते हुए नजर आ रहे हैं। बातों में बातों में फराह अर्चना पर नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर मजाकिया तंज कसते हुई दिखेंगी। 

    कुल मिलाकार कहा जाए तो दे ग्रेट इंडियन कपिल शो का ये लेटेस्ट ट्रेलर काफी ज्यादा शानदार है और इसमें कॉमेडी डोज हाई लेवल पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब फैंस इस एपिसोड का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

    कब स्ट्रीम होगा कपिल के शो का अगला एपिसोड

    द ग्रेट इंडियन कपिल शो हर शनिवार रात 8 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा रहा है। ऐसे में अनिल कपूर और फराह खान का अपकमिंग एपिसोड भी आपको आने वाले शनिवार यानी 25 मई 2024 को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा। 

    ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा शो का हिस्सा न बनने पर Sumona Chakravarti ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा रिएक्शन सोच में पड़ जाएंगे फैंस