Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैपराजी को देख पापा Kapil Sharma को डांटने लगी बेटी अनायरा, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

    Updated: Wed, 22 May 2024 12:14 PM (IST)

    कपिल शर्मा एक तरफ अपने नए शो को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ परिवार के साथ वेकेशन पर निकल पड़े हैं। कॉमेडिन ने आने वाले शो की शूटिंग कर ली है ऐसे में अब कुछ वक्त बच्चों के साथ गुजारने वाले हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान बेटी अनायरा भी नजर आईं।

    Hero Image
    kapil sharma Daughter Video (Photo Credit X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा अब अपना जादू ओटीटी की दुनिया में बिखेर रहे हैं। अभिनेता पिछले डेढ़ महीने से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) को लेकर दर्शकों के बीच छाए हुए हैं। अब तक कपिल के शो में कई सेलेब्स आ चुके हैं। हालिया, एपिसोड में जाने-माने विदेशी सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों कपिल अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रहे हैं। ऐसे में कॉमेडियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल की बेटी अनायरा का गुस्सा देखने को मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- टीवी पर नहीं आएंगे कपिल शर्मा, ये स्टैंडअप कॉमेडियन कर रहा उनके शो को रिप्लेस! जानें पूरी डिटेल्स

    'आपने बोला था फोटोज क्लिक नहीं करेंगे'

    कपिल शर्मा (Kapil Sharma)  अपने काम के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी पूरा वक्त देते हैं। वह पूरी तरह से फैमिली मैन हैं। हाल में ही उन्हें परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। इस वीडियो में सबसे ज्यादा किसी गिन्नी और कपिल की लाडली अनायरा ने खींच लिया, जब उन्होंने पापा को डांट लगाई।

    दरअसल, हुआ यूं कि कपिल शर्मा देर रात पत्नी गिन्नी चतरथ और दोनों बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। ऐसे में वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और तस्वीरें क्लिक करवाने को कहा और ये बात नन्हीं अनायरा को पसंद नहीं आई। तो उन्होंने पापा कपिल शर्मा को अपने क्यूट अंदाज में सबके सामने डांट लगा दी और बोलीं-  'पापा, आपने बोला था फोटोज क्लिक नहीं करेंगे तो ये क्या है। इतना सुनकर कपिल और गिन्नी समेत सभी पैपराजी जोर से हंसने लगे।

    फैंस कर रहे हैं कमेंट्स

    इसके बाद जब गिन्नी चतरथ ने अनायरा से पैपराजी को बाय और गुड नाइट बोलने को कहा तो वह न तो मुस्कुराई और ना ही कुछ जवाब दिय।  अब इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं। अनायरा का ये क्यूट अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, बच्चे मन के सच्चे। बहुत क्यूज। दूसरे यूजर ने लिखा, कपिल की पोल खोल दी। तीसरे यूजर ने लिखा, ये छोटा पैक बड़ा धमाका है।

    यह भी पढ़ें- कपिल के शो में वापसी को लेकर 'चंदू' ने तोड़ी चुप्पी, शो के ऑफ एयर होने की खबरों के बीच कहा- टीम को सोचना चाहिए...