Farah Khan ने मारा Munawar Faruqui को ताना, बिग बॉस 17 विनर के लिए कह दी ये बात
Farah Khan बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्म निर्माता हैं। इसके साथ ही वह कई बार कुछ रियलिटी शो को भी जज करते हुए नजर आती हैं। अब हाल ही में उन्हें फैसल शेख के पॉडकास्ट में देखा गया। जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें की। इसके साथ ही फराह ने बातों-बातों में बिग बॉस 17 के विनर को ताना भी मारा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया सेंसेशन और 'खतरों के खिलाड़ी 12' के फर्स्ट रनर अप फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू इन दिनों अपने पॉडकास्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके पॉडकास्ट में अभी तक छोटे पर्दे के कई सितारे जैसे जन्नत जुबैर, शिवांगी जोशी, कीकू शारदा और भारती सिंह समेत कई लोग नजर आ चुके हैं। अब हाल ही में उनकी मेहमान फिल्म निर्माता फराह खान बनी थीं।
इस दौरान फराह खान ने कई मुद्दों पर बात की और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी पर मजाक-मजाक में तंज भी कस दिया। चलिए जानते हैं फराह आखिर मुनव्वर के लिए क्या बोल गईं।
यह भी पढ़ें: Farah Khan ने दीपिका-शोएब के घर में की इफ्तारी, बेटे Ruhaan को दिया इतना कीमती तोहफा
फराह ने मुनव्वर के लिए कही ये बात
फराह खान बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। अब हाल ही में वह सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख के पॉडकास्ट पर दिखाई दीं, यहां उन्होंने अपनी फिल्मों, शाह रुख के साथ काम करने को लेकर और कई टॉपिक्स पर बात की। इसी बीच फैसल ने फराह से अपना फोन कुर्बान करने के लिए कहा, क्योंकि यह उनका पहला सेगमेंट था।
View this post on Instagram
इसके जवाब में फराह ने बताया कि उन्होंने अपना फोन बैग में रखा है। फिर वह फैसल से पूछती हैं कि उसने अपना फोन कहां रखा है। फैसल ने खुलासा किया कि उन्होंने अपना फोन अपनी टीम के सदस्यों को दिया था। इसके बाद फराह पूछती हैं, ''कौन सा फोन दिया था"। फैसल बोलते हैं "मेन फोन"। फिर वह सवाल करती हैं, तुम्हारे पास कितने फोन हैं। इसके जवाब मैं फैसल कहते हैं, "सिर्फ एक"।
फिर फराह ने चुटकी लेते हुए कहा, "मुनव्वर जैसा तो नहीं है ना, एक फोन इधर है, एक फोन उधार है"। उनकी यह बात सुनकर फैसल जोर-जोर से हंसने लगते हैं। फराह ने इंडिरेक्टली मुनव्वर के रिश्तों और बिग बॉस 17 में हुए नाटक पर कटाक्ष किया।
बता दें कि फैसल अभी तक दो रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं, एक जो खतरों के खिलाड़ी 12 और दूसरा झलक दिखला जा 10।
यह भी पढ़ें: Farah Khan की 35 लोगों के बीच हुई थी डिलीवरी, पुराने दिनों को याद कर कहा- Shah Rukh के आते ही मची थी भगदड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।