Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farah Khan की 35 लोगों के बीच हुई थी डिलीवरी, पुराने दिनों को याद कर कहा- Shah Rukh के आते ही मची थी भगदड़

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 09:34 AM (IST)

    शाह रुख खान की फिल्म इंडस्ट्री में यूं तो कइयों से दोस्ती हैंलेकिन कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने उनका रिश्ता 30 साल पुराना है। अब फराह ने अपना और शाह रुख का किस्सा साझा किया है जो उनकी डिलीवरी के दिन से जुड़ा हुआ है। फराह ने बताया कि 15 साल पहले जब मेरे डिलीवरी जब हो रही थी तब कमरे में 35 लोग थे।

    Hero Image
    Farah Khan And Shah Rukh Khan (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  सुपरस्टार शाह रुख खान और कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान की दोस्ती इंडस्ट्री में कई सालों पुरानी है। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'कभी हां कभी ना' के सेट पर हुई थी। 30 साल पहले इस फिल्म ने सेट पर दो जिगरी यार भी मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो आज तक साथ हैं। दोनों एक-दूसरे के हर सुख दुख में खड़े होते हैं। इसी बीच अब फराह खान ने शाह रुख को लेकर एक पुराना और मजेदार किस्सा शेयर किया है। जो उनकी डिलीवरी से जुड़ा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Smoking: मैच के बीच खुलेआम सिगरेट का कश लगाते नजर आए किंग खान, VIRAL VIDEO पर मचा बवाल

    शाह रुख को देख मच गई थी भगदड़

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फराह खान ने अपनी आईवीएफ के जरिए अपने तीनों बच्चों को जन्म दिया था। डायरेक्टर ने अपनी डिलीवरी के दिन को याद करते हुए कहा कि, 15 साल पहले जब मेरे डिलीवरी जब हो रही थी तब कमरे में 35 लोग थे।

    यह उनके लिए एक रियल अनुभव था। जब मैं अस्पताल में भर्ती हुई थी तो शाह रुख मुझसे मिलने अस्पताल पहुंचा था और वहां भगदड़ मच गई। हर कोई उसे देखने आ रहा है। अस्पताल के मरीज आईवी ड्रिप लेकर बाहर आ गए थे।

    शाह रुख के सामने रोई थी फराह

    इस दौरान फराह ने ये भी बताया है कि जब वो कंसीव नहीं कर पा रही थीं तो शाह रुख के सामने रोई भी थीं। उन्होंने कहा- एक दिन जब हम फिल्म ओम शांति ओम की शूटिंग कर रहे थे। तब लंच ब्रेक के बीच में मुझे डॉक्टर का फोन आया और उन्होंने कहा था इस बार भी नहीं हो पाया।

    इसी बीच उन्होंने मुझे शूटिंग के लिए वापस बुलाया। मैं अंदर गई और शाह रुख को पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने सभी को ब्रेक लेने के लिए कहा और मुझे अपनी वैन में ले गए। जहां मैं उसके सामने करीब एक घंटे तक रोती रही।

    यह भी पढ़ें- जब 2 दिन बिना सोए Shah Rukh Khan और प्रीति जिंटा को करना पड़ा था रिहर्सल, 'जॉम्बी' की तरह हो गई थी हालत