Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharti Singh को फराह खान ने खिलाया 1400 रुपये का फंगस, कॉमेडियन बोलीं- अब मेरे दिमाग में बार-बार...

    Updated: Mon, 20 May 2024 02:11 PM (IST)

    भारती सिंह के व्लॉग का उनके हर फैन को इंतजार रहता है। कॉमेडियन की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था। अब भारती ठीक होकर घर लौट आई हैं और पहले की तरह अपनी लाइफ जी रहे हैं। उन्होंने हाल ही में फराह खान के साथ लंच किया जिसकी डिटेल उन्होंने शेयर की।

    Hero Image
    फराह खान और भारती सिंह. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारती सिंह कुछ दिनों पहले अस्पताल में एडमिट थीं। उन्हें पित्ताशय की पथरी के कारण काफी दर्द हो रहा था, जिसके बाद उन्हें एडमिट किया गया। अब भारती पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट आई हैं और पहले की तरह अपने फैंस एंटरटेन कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंच डेट पर निकले भारती और हर्ष

    भारती सिंह (Bharti Singh) पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ अपनी ऑडियंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। कॉमेडियन ने हाल ही में एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह फराह खान के साथ लंच डेट पर गई थीं।

    भारती और हर्ष, फराह खान के साथ बांद्रा के एक फैंसी रेस्तरां में गए थे, जो एशियाई व्यंजन परोसने के लिए फेमस है। यहां फराह ने भारती और हर्ष को फेमस सुशी डिश खिलाई। भारती का टेस्ट इंडियन फूड्स की तरफ ज्यादा है, ऐसे में मेन्यू को लेकर काफी सोच में पड़ गई थीं। 

    खाने को देख निराश हुईं भारती 

    अपने व्लॉग में भारती सिंह ने कहा, ''यह जानकर मेरा मूड खराब हो गया कि हम एक फैंसी रेस्तरां में जा रहे हैं। फराह मैम अक्सर देसी खाना लाती हैं। वह हमेशा मेरे लिए यखनी वगैरह लाती थीं।'' मगर रेस्त्रां में पहुंचकर भारती सुशी और बाकी खाने की ऐसी चीजों को देख निराश हो गईं। 

    भारती ने खाया 1400 रुपये का फंगस

    भारती सिंह ने व्लॉग में बताया कि फराह खान ने 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी सुशी मंगवाई। उन्होंने कहा, ''मुझे शर्मिंदगी महसूस होना चाहिए क्योंकि मुझे नहीं पता था कि ट्रफल क्या होता है। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है। इससे अच्छा मैं सोने की चेन बनवा लूं।''

    भारती का हैरान होना यहीं नहीं खत्म हुआ। उनके सामने अगली डिश आई, जिसका नाम था 'ब्लैक फंगस उडोन'। घर लौटने के बाद भारती ने एशियाई खाने पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा, 'दादा 1400 रुपये का फंगस खाकर आई हूं। मेरे को सोच-सोच कर ये हो रहा है कि घर जाकर क्या बोलूंगी।'

    यह भी पढ़ें: आधी रात को Bharti Singh का दर्द हुआ बर्दाश्त से बाहर, पति सोने में मग्न, बोलीं- 'किसे बताऊं...'