Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूबसूरती में ऐश्वर्या-माधुरी को टक्कर देती थी ये अभिनेत्री, पाकिस्तानी जासूस होने का लगा था आरोप

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 04:07 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा में 90 दशक के दौर में एक अदाकारा आई थीं जिन्होंने अपनी खूबसूरती का ऐसा जादू चलाया कि वह इंडस्ट्री में छा गईं। मगर एक इंसीडेंट उन पर ऐसा भारी पड़ा कि उनका करियर तबाह हो गया। फिल्म में जगह नहीं मिली और पाकिस्तानी जासूस होने तक का आरोप लगा। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में किया था राज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब भी 90 दशक की सबसे चर्चित हीरोइन की बात होती है तो दिमाग में सबसे पहले ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर या फिर रवीना टंडन का नाम आता है। इन हीरोइनों ने 90s के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज किया है। मगर कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी आईं जो एक फिल्म से रातोंरात स्टार बनीं और अपनी खूबसूरती से लोगों का मन मोह लिया, लेकिन करियर खास नहीं चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें एक ऐसी अभिनेत्री भी शामिल हैं जो पाकिस्तान से भारत आई थीं और एक्टिंग की दुनिया में नाम भी कमाया। मगर उनका करियर ज्यादा चल नहीं पाया। ये अभिनेत्री थीं अनीता अयूब (Anita Ayoob)। देव आनंद की फिल्म गैंगस्टर से रातोंरात मशहूर हुईं अनीता अयूब उस वक्त खूबसूरती में टॉप एक्ट्रेसेस को टक्कर देती थीं।

    देव आनंद की फिल्म से किया डेब्यू

    पाकिस्तान के कराची में जन्मी अनीता को बचपन से ही अभिनय में दिलचस्पी रही। उन्होंने रोशन तनेजा के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी और बतौर मॉडल काम करने लगीं। उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए, लेकिन देव आनंद की फिल्म प्यार का तराना से उन्हें बड़ा बॉलीवुड ब्रेक मिला।

    यह भी पढ़ें- Bajrangi Bhaijaan से सेंसर बोर्ड हटाना चाहता था मौलवी वाला ये सीन, कबीर खान ने कहा- 'जिन लोगों को इस पर...'

    Anita Ayub

    Photo Credit - Instagram

    डॉन से जुड़ा था नाम

    फिल्म भले ही खास चली नहीं, लेकिन अनीता ने लोगों का ध्यान खींचा। देव आनंद ने अपनी फिल्म गैंगस्टर में भी उन्हें कास्ट किया और इस फिल्म की हिट के बाद अनीता की बॉलीवुड में किस्मत रातोंरात बदल गई। इसी बीच खबर आई कि अनीता अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को डेट कर रही हैं।

    पाकिस्तानी जासूस होने का लगा आरोप

    अनीता और दाऊद को कई बार एक साथ भी देखा गया। कहा जाता है कि अनीता को फिल्म में कास्ट न करने के चलते बॉलीवुड फिल्म निर्माता जावेद सिद्दीकी को दाऊद ने मरवा दिया था। इस बीच फिल्मी दुनिया में दहशत फैल गई थी और उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गया। एक ओर दाऊद के साथ उनका नाम जुड़ रहा था, दूसरी ओर पाकिस्तानी बेस्ड एक मैगजीन फैशन सेंट्रल ने लिखा कि 90 के दशक में लोगों ने सोचा कि अनीता पाकिस्तानी जासूस हैं, इसीलिए उन्हें फिल्मों से बैन कर दिया गया। इस खबर ने मामला और भी गंभीर कर दिया।

    Anita Ayoob

    Photo Credit - Instagram

    1995 में अनीता अयूब ने गुजराती बिजनेसमैन सौमिल पटेल से शादी की और न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गईं। उनका एक बेटा शेजर भी है। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला। सौमिल से तलाक के बाद अनीता ने पाक बिजनेमैन से शादी कर ली थी। फिलहाल, वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

    यह भी पढ़ें- 55 साल की एक्ट्रेस की 4 बार टूटी शादी, ढूंढ रहीं पांचवां पति? बोलीं- 'मैंने कई बार कोशिश...'

    comedy show banner
    comedy show banner