90 के दशक की वह हीरोइन जिसके चक्कर में दाऊद के आदमी ने ली थी प्रोड्यूसर की जान
90 के दशक में इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां आई जिनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा। हालांकि इन एक्ट्रेस ने कभी भी डॉन के साथ लिंकअप की खबरों को स्वीकार नहीं किया। ऐसी ही एक हसीना बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने आई थीं जिन्हें देवानंद ने अपनी फिल्म में चांस दिया। हालांकि उनके दाऊद कनेक्शन की वजह से एक प्रोड्यूसर को अपनी जान गंवानी पड़ी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन काफी पुराना रहा है। 80-90 के दशक में तो अंडरवर्ल्ड का खतरा हिंदी सिनेमा पर ऐसा मंडराया कि हर कोई थर-थर कांपने लगा। टी-सीरीज के कर्ता-धर्ता गुलशन कुमार को इस अपनी जान गंवानी पड़ी, तो वहीं कहों न प्यार है कि सफलता के बाद जब राकेश रोशन से जब अंडरवर्ल्ड ने वसूली मांगी और उन्होंने देने से इनकार कर दिया तो उन पर सरेआम गोलियां चलाई गई।
ऐसा भी कहा जाता है कि 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड के लोग बॉलीवुड फिल्मों पर पैसा लगाते थे। इतना ही नहीं, वह निर्देशक-निर्माता पर ये दबाव भी डालते थे कि वह उनकी करीबी अभिनेत्रियों को अपनी फिल्म में कास्ट करें। दाऊद इब्राहिम का नाम तो न जाने बॉलीवुड में कितनी हसीनाओं के साथ जुड़ा। 'राम तेरी गंगा मैली' की 'मंदाकिनी' से लेकर ममता कुलकर्णी तक को दाऊद से उनके लिंकअप की खबरें आई। दाऊद से लव रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आई इन अभिनेत्रियों में एक नाम अनीता आयूब का भी हैं, जो कभी देवानंद की हीरोइन रहीं। कौन हैं अनीता आयूब, जिनका दाऊद से रहा है लव रिलेशन और कैसे है उनका पाकिस्तान से कनेक्शन, चलिए जानते हैं डिटेल स्टोरी में:
कौन हैं अनीता आयूब?
अगर आप 90 के किड हैं, तो आपको देवानंद की फिल्म 'प्यार का तराना' जरूर याद होगी। ये वह फिल्म थी, जिसने पाकिस्तान की रहने वाली अनीता आयूब के लिए बॉलीवुड में किस्मत के दरवाजे खोले थे। 'प्यार का तराना' फिल्म के डायरेक्शन की कमान देवानंद ने संभाली थी और मुख्य अभिनेता के तौर पर अक्षय आनंद, मिंक बरार, गिरिजा शंकर, सुषमा सेठ, श्रीराम लागू जैसे सितारों ने काम किया था। ये फिल्म 3 सितंबर 1993 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
Photo Credit- Imdb
इस फिल्म के बाद उन्होंने उर्दू में 'सब का बाप', पंजाबी में 'चलती का नाम गाड़ी', मारिया में काम किया। इसके बाद एक्ट्रेस को एक बार फिर से 1995 में दिग्गज अभिनेता देवानंद के साथ फिल्म 'गैंगस्टर' में काम करने का मौका मिला। 'गैंगस्टर' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और 2 साल में ही अनीता आयूब का करियर बॉलीवुड में खत्म हो गया। हालांकि, एक कारण से अनीता चर्चा में आई और वह थी दाऊद इब्राहिम के साथ उनकी लव स्टोरी।
Photo Credit- Imdb
अनीता की वजह से प्रोड्यूसर की गई थी जान?
पाकिस्तान की हसीना अनीता आयूब ने कभी भी दाऊद के साथ रिलेशनशिप की खबरों को स्वीकार नहीं किया, लेकिन ई-टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, अनीता की वजह से एक बॉलीवुड के एक निर्माता को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। ये किस्सा 1995 का है, जब प्रोड्यूसर जावेद सिद्दीकी ने अनीता आयूब को अपनी बॉलीवुड फिल्म में लेने से इनकार कर दिया, नतीजन दाऊद के एक आदमी ने दिन दहाड़े प्रोड्यूसर की गोली मारकर हत्या कर दी। जावेद सिद्दीकी के साथ हुए इस हादसे के बाद इंडस्ट्री के भी कई लोगों ने ये मान लिया कि अभिनेत्री दाऊद से जुड़ा हुई हैं।
Photo Credit- X Account
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 के दशक में एक पाकिस्तानी मैगजीन ने ये खबर छापी थी कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोगों का ये मानना है कि अनीता पाकिस्तानी स्पाई हैं। इस इंसिडेंट के बाद एक्ट्रेस का करियर पूरी तरह से खत्म बॉलीवुड में खत्म हो गया।
अनीता आयूब ने कब की थी अपने करियर की शुरुआत
अनीता आयूब के करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने सबसे पहले 1987 में पाकिस्तानी टीवी ड्रामा 'गर्दिश' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने हसीना-ए-आलम, ईद फ्लाइट, दूसरा रास्ता जैसे कई शोज में काम किया। आज अनीता इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं और न्यूयॉर्क में अपने बिजनेसमैन पति के साथ खुशी से जीवन व्यतीत कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।