Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny Deol-Aishwarya की ये मूवी कभी नहीं हुई रिलीज, एक ही फिल्म में Jaat एक्टर बने थे आर्मी ऑफिसर और आतंकवादी

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 09:03 PM (IST)

    सनी देओल 90 के दशक के बेस्ट एक्शन स्टार रहे हैं। उन्होंने घातक से लेकर बेताब-अर्जुन और घायल जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। एक लंबे समय तक स्क्रीन से गायब रहे अभिनेता ने गदर 2 के साथ सालों बाद इंडस्ट्री में दमदार वापसी की। फिलहाल उनकी जाट सिनेमाघरों में लगी हुई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनी और ऐश्वर्या की एक फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई।

    Hero Image
    कभी नहीं रिलीज हुई सनी देओल-ऐश्वर्या राय की ये फिल्म/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जो बनती तो बड़े ही चाव से हैं, लेकिन कभी थिएटर तक नहीं पहुंच पाती। बीते दिनों ही सनी देओल की ऐसी दो फिल्मों को लेकर खबर आई थी। सूर्या और बाप उनकी वितीय संकट के कारण अधर में ही लटकी रह गई। वैसे ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब उनकी किसी फिल्म को पैसों की तंगी की वजह से फिल्म रोकनी पड़ी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले 1997 में भी सनी देओल के करियर की सबसे महंगी फिल्म डिब्बाबंद हो गई थी, जिसमें उनके अपोजिट ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आने वाली थीं। वह ऐश्वर्या के करियर की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म थी, जो बनी तो जरूर और गानों पर मेकर्स ने बहाए करोड़, लेकिन कभी भी मूवी ऑडियंस तक नहीं पहुंची। कौन सी थी वह फिल्म, जो आर्मी ऑफिसर और आतंकवादी दोनों बने थे सनी देओल, पढ़ें डिटेल्स: 

    ये था ऐश्वर्या और सनी की शेल्व फिल्म का टाइटल

    काफी सालों पहले सनी देओल ने इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में ये खुलासा किया था कि वह 28 साल पहले एक फिल्म पर काम कर रहे थे, जिसमें ऐश्वर्या राय मेन लीड थी। सनी देओल-ऐश्वर्या राय स्टारर उस फिल्म का टाइटल 'इंडियन' था, जो 1997 की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी। जाट एक्टर ने ये भी बताया था कि बजट संबंधी दिक्कतें आने के कारण उन्हें ये फिल्म बंद करनी पड़ी थी। हालांकि, वह फिल्म का एक गाना शूट कर चुके थे। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के मेकर्स का बैठ जाता भट्टा अगर Jaat सनी देओल न होते साथ, दांव पर लगे थे 65 करोड़ और बड़ी फिल्में

    sunny deol_aishwarya rai

    Photo Credit- Instagram 

    एक गाने पर मेकर्स ने बहाए थे डेढ़ करोड़ से ज्यादा 

    रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म के एक गाने पर मेकर्स ने तकरीबन 1 करोड़ 75 लाख के आसपास रकम खर्च की थी। ये पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की पहली हिंदी फिल्म होने वाली थी। फिल्म को गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ही बना रहे थे। फिल्म का जो गाना शूट हुआ था, उसमें ऐश्वर्या और सनी देओल के बीच कई बोल्ड सीन फिल्माए गए थे।

    Photo Credit- Instagram

    सनी देओल अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में डबल रोल अदा कर रहे थे, जिसमें एक रोल में वह आर्मी ऑफिसर थे और दूसरे रोल में वह आतंकवादी बने हुए थे। ऐसा कहा जाता है कि इस फिल्म पर पहले ही अनिल शर्मा 4 करोड़ से ज्यादा रुपए बहा चुके थे, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें बीच में ही मूवी को बंद करना पड़ा। फैंस के लिए जो सबसे दिल तोड़ने वाली बात रही, वह ये थी कि इस फिल्म के शेल्व होने के बाद फैंस को किसी भी फिल्म में ऐश्वर्या राय और सनी देओल की जोड़ी देखने को नहीं मिली। 

    यह भी पढ़ें: Jaat Worldwide Collection: Akshay Kumar की स्काईफोर्स पर भारी पड़ी Sunny Deol की जाट, कर दिया काम तमाम