Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवानंद की मूवी से रिजेक्ट हुआ गाना Amitabh Bachchan की फिल्म में हो गया सुपरहिट, चबा डाले 15 पान

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 07:39 AM (IST)

    फिल्म डॉन (Don) का गाना खाइके पान बनारस वाला (Khaike Paan Banaras Wala Song) जबरदस्त हिट साबित हुआ था। इस गाने को नेचुरल टच देने के लिए अमिताभ बच्चन ने सच में कई सारे पान चबाए थे। लेकिन ये गाना ओरिजनल इस फिल्म के लिए नहीं बनाया गया था। हाल ही में फिल्म की हिरोइन जीनत अमान ने इसका खुलासा किया।

    Hero Image
    खाइके पान बनारस वाला अमिताभ का गाना

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की फिल्मों के कई ऐसे गाने हैं जो जबरदस्त हिट हैं। लेकिन पग घूंघरू बांधे, परदेसिया ये सच है पिया, रिमझिम गिरे सावन आगि उनके कुछ पॉपुलर गाने हैं। वहीं उनकी फिल्म डॉन का एक पॉपुलर गीत है 'खाइके पान बनारसवाला' जिसे क्लासिक गाने का दर्जा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉन का ओरिजनल गाना नहीं था 'खाइके पान बनारसवाला'

    ये वो गाने हैं जिनके बजते ही पैर अपने आप थिरकने लगते हैं। फिल्म रिलीज के बाद गाना काफी समय तक चार्टबीट पर बना रहा। इसके अलावा डॉन के फेमस गाने 'मैं हूं डॉन', 'ये है बंबई नगरिया', 'जिसका मुझे था इंतजार' को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। लेकिन 'खाइके पान बनारस वाला' गाना इस फिल्म के लिए बेहद खास साबित हुआ।

    इस गाने की एक और खास बात ये थी कि ‘खाइके पान बनारस वाला'को ना सिर्फ बेहतरीन तरीके से शूट किया गया था बल्कि इसमें अमिताभ बच्चन ने अपने ठुमकों से चार चांद लगाए थे। उस पूरे गेटअप में वो इतने बेहतरीन लग रहे थे जैसे इसी में रच बस गए हों। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये गाना कभी भी बिग बी के लिए बनाया ही नहीं गया था। क्या है ये पूरा मामला, आइए जानते हैं।

    जीनत अमान ने शेयर किया फिल्म का किस्सा

    जीनत अमान ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि ये गाना देव आनंद की फिल्म के लिए लिखा गया था। उन्होंने लिखा, "खइके पान बनारसवाला' को ‘डॉन' में शामिल नहीं किया जाना था। इस गाने को देव आनंद की फिल्म ‘बनारसी बाबू' के लिए बनाया गया था, लेकिन उन्होंने इसे तुच्छ बताकर खारिज कर दिया गया था। उन्होंने खाइके शब्द से दिक्कत थी। इस बीच निर्देशक चंद्रा बरोट ने अमिताभ बच्चन स्टारर अपनी एक्शन-थ्रिलर ‘डॉन' की शूटिंग पूरी कर ली थी। निर्देशक को यह एहसास हुआ कि एक्शन-थ्रिलर फिल्म में इंटरवल के बाद कुछ हल्के-फुल्के पलों की जरूरत है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

    कैसे हिट हुआ फिल्म का गाना?

    उन्होंने आगे बताया कि काफी समय बाद कलाकार और क्रू एक नया वीडियो शूट करने के लिए महबूब स्टूडियो पहुंचे। सभी ने आपसी सहमति से गाने को डॉन में शामिल करने की बात बनी। फिर तैयार हुआ चटकदार, व्यंग्य से भरा, एक अनूठा बीट जिसे किशोर कुमार ने अपनी आवाज से सजाया और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग ने उसमें जोश ही भर दिया। इसके बाद ‘खइके पान बनारस वाला'एक आश्चर्यजनक हिट बना।"

    अमिताभ ने खाए बहुत सारे पान

    साल 1978 में रिलीज हुई 'डॉन' की स्क्रिप्ट सलीम जावेद ने लिखी थी जिसे चंद्रा बरोट ने डायरेक्ट किया था। इसमें अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, प्राण, इत्तेफाक और हेलन समेत तमाम स्टार्स नजर आए। खाइके पान बनारस वाला के लिए किशोर कुमार गाने को एकदम नेचुरल रखना चाहते थे। वह चाहते थे कि होठों पर पान जैसा लाल रंग आए। इस वजह से जब गाने की शूटिंग शुरू हुई तो अमिताभ बच्चन ने 15-16 पान खाए।