55 साल की एक्ट्रेस की 4 बार टूटी शादी, ढूंढ रहीं पांचवां पति? बोलीं- 'मैंने कई बार कोशिश...'
फिल्मी जगत की एक दिग्गज अभिनेत्री ने अपनी जिंदगी में चार-चार शादियां कीं। कुछ समय पहले ही उनका चौथे पति से तलाक हुआ और अब उनकी पांचवीं शादी की चर्चा भी होने लगी। 55 साल की उम्र में दिग्गज अदाकारा पांचवीं शादी करने की सोच रही हैं या नहीं चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर कहानियों को उतारने वाले कई कलाकारों की खुद की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं होती है। पर्सनल रीजंस के कारण कई सेलिब्रिटीज अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं। कुछ समय पहले एक अदाकारा भी थीं जो चौथी शादी टूटने के चलते खबरों में बनी हुई थीं। अब उन्होंने अपनी पांचवीं शादी के सवाल पर रिएक्शन दिया है।
यह अदाकारा कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) हैं। चौथी बार तलाक लेने के 6 महीने के बाद जेनिफर ने अपनी पांचवीं शादी के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि पांचवीं शादी का उनका क्या प्लान है।
पांचवीं शादी पर बोलीं जेनिफर लोपेज
अभिनेत्री और सिंगर जेनिफर लोपेज इन दिनों अप ऑल नाइट टूर पर हैं। एक हालिया म्यूजिक शो में शामिल हुईं, जहां एक फैन ने उनसे पांचवीं शादी से जुड़ा सवाल किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। क्लिप में देखा जा सकता है कि एक फैन ने जेनिफर से शादी के लिए पूछा। इस पर जेनिफर ने एक्सप्रेशंस देने के साथ-साथ कहा, "मुझे लगता है कि मेरा हो गया। मैंने कुछ समय तक कोशिश की।"
यह भी पढ़ें- Jennifer Lopez ने तलाक की अर्जी में की Ben Affleck का सरनेम नाम हटाने की मांग, डिवोर्स लेने की बताई वजह
Jennifer Lopez reacts to a fan asking to marry her:
“I think I’m done with that. I’ve tried that a few times” 😂 pic.twitter.com/zoQqxse0Tl
— Jennifer Lopez Updates (@JLopezUpdate2) July 16, 2025
जेनिफर लोपेज की पर्सनल लाइफ
जेनिफर लोपेज ने निजी जिंदगी के लिए कई बार हेडलाइंस में जगह बनाई है। उन्होंने चार शादियां की हैं, जो चंद सालों में ही टूट गई। उनकी पहली शादी ओजानी नोआ (Ojani Noa) से हुई थी जो एक साल में ही टूट गई। फिर उन्होंने क्रिस जुड (Cris Judd) से शादी की जो 2 साल चली।
क्रिस से अलग होने के बाद जेनिफर ने कुछ समय तक बेन एफ्लेक को डेट किया लेकिन उनका रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला और ब्रेकअप हो गया। इसी बीच अभिनेत्री ने मार्क एंथोनी (Marc Anthony) से तीसरी शादी की जो 10 साल तक चली। एंथनी से अलग होने के बाद उन्होंने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड बेन से चौथी शादी की। बेन और जेनिफर का तलाक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।