Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Robo Shankar Death: रुलाकर चले गए सबको हंसाने वाले कॉमेडियन रोबो शंकर, एक दिन पहले सेट पर हुए थे बेहोश

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:57 AM (IST)

    Robo Shankar Death साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन रोबो शंकर अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीती रात को अभिनेता का महज 46 साल की उम्र में निधन हो गया। रोबो के जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कमल हासन (Kamal Haasan) ने एक पोस्ट के जरिए गहरा शोक जताया है।

    Hero Image
    तमिल एक्टर रोबो शंकर का हुआ निधन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और अभिनय के जरिए एंटरटेन करने वाले अभिनेता रोबो शंकर (Robo Shankar) अपने चाहने वालों को उदास करके इस दुनिया से चले गए हैं। बीती रात को जैसे ही इंडस्ट्री को उनके निधन की खबर लगी, शोक की लहर दौड़ पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोबो शंकर के जाने से न केवल परिवार और फैंस को बड़ा झटका लगा है, बल्कि सेलेब्स भी हैरान हैं। 18 सितंबर की रात को उनका निधन हुआ। कुछ समय से उनकी तबीयत नासाज थी। उन्हें पीलिया भी हो गया था। कुछ समय पहले वह एक रियलिटी शो में भी आए थे, जहां उनकी हालत देख उनके चाहने वाले परेशान हो गए थे।

    सेट पर बेहोश हो गए थे रोबो शंकर

    रोबो शंकर का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। 18 सितंबर की रात वो मनहूस घड़ी थी, जब अभिनेता ने महज 46 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मालूम हो कि निधन से ठीक एक दिन पहले अभिनेता सेट पर अचानक बेहोश हो गए थे और उन्हें यूनिट के मेंबर्स ने अस्पताल पहुंचाया था। शुक्रवार को अभिनेता का अंतिम संस्कार होगा।

    यह भी पढ़ें- 500 एकड़ की जमीन, शानदार बंगला... कभी शाही जिंदगी जीता था ये एक्टर, एक गलती ने पहुंचाया अर्श से फर्श तक

    कमल हासन को लगा झटका

    रोबो शंकर के जाने से साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन को बड़ा धक्का लगा है। उन्होंने एक तमिल पोस्ट के जरिए अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "रोबो शंकर, रोबो तो सिर्फ एक उपनाम है। मेरी नजर में, तुम एक इंसान हो। मेरा छोटा भाई। तो क्या तुम मुझे छोड़कर चले जाओगे? तुम चले गए, तुम्हारा काम हो गया। मेरा काम अभी बाकी है। तुमने कल हमारे लिए छोड़ दिया। इसलिए कल हमारा है।"

    राधिका ने भी जाहिर किया दुख

    राधिका सरतकुमार ने भी रोबो के जाने का दुख जताया है। उन्होंने अभिनेता की याद में लिखा, "वह हमेशा अपने ह्यूमर से सभी को खुश रखते थे और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बहुत मेहनत करते थे। यह बहुत बड़ी क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि परिवार और दोस्तों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत मिले।"

    फिलहाल, रोबो शंकर अपने पीछे अपनी पत्नी प्रियंका और बेटी इंद्रजा शंकर को छोड़ गए हैं। अभिनेता की बेटी इंद्रजा विजय थलापति की फिल्म बिगिल में नजर आ चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें- Rajesh Keshav: अचानक आए कार्डियक अरेस्ट से स्टेज पर गिरे एक्टर राजेश केशव, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती