साउथ की इस बड़ी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, फिल्मों पर करना चाहती हैं फोकस
सोशल मीडिया आज लोगों की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है। खासकर अगर सेलेब्रिटी की बात करें तो वे अपने काम का प्रमोशन सोशल मीडिया के माध्यम से भी करते हैं। इसके अलावा अपने फैंस के साथ जुड़ने के रहने के लिए भी सोशल मीडिया एक अच्छा माध्यम है। लेकिन साउथ की एक बड़ी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया को बाय बाय कह दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सेलेब्रिटीज फिल्मों के अलावा अगर कहीं पर सबसे ज्यादा दिखते हैं तो वो है सोशल मीडिया। सोशल मीडिया के माध्यम से वे अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और कैमरे से हटकर रियल लाइफ में उनके पसंदीदा एक्टर-एक्ट्रेस कैसे हैं वे इसकी झलक देख पाते हैं। लेकिन साउथ की एक बड़ी एक्ट्रेस ने हाल ही में इसी सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया क्योंकि वे सिनेमा और फिल्मों पर फोकस करना चाहती हैं।
कौन है ये एक्ट्रेस ?
फिल्मों के लिए सोशल मीडिया को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस हैं ऐश्वर्या लक्ष्मी। ऐश्वर्या लक्ष्मी ने इंस्टाग्राम छोड़ने से पहले एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया ने उनका ध्यान उनके काम से हटा दिया, उनकी मौलिकता छीन ली और छोटी-छोटी खुशियों से भी एंजॉय खत्म कर दिया।
यह भी पढ़ें- 18 साल पुरानी साउथ फिल्म का OTT पर भौकाल टाइट, 7.6 की IMDb रेटिंग के साथ बनी Must Watch
इन फिल्मों में किया काम
ऐश्वर्या लक्ष्मी तमिल फिल्म फिल्म इंडस्ट्री की प्रतिभाशाली एक्ट्रसेस में से एक हैं, जिन्होंने मायानाधी, पोन्नियिन सेलवन फ्रैंचाइजी, अम्मू और गट्टा कुश्ती सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली और अपने फैंस को अपनी लाइफ के अपडेट देने वाली यह एक्ट्रेस कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहती हैं। शनिवार को ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की कि वह अपनी फिल्मों और एक्टिंग पर फोकस करना चाहती हैं और सिनेमा से जुड़ाव बनाने के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक छोड़ रही हैं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट लिखा, 'लंबे समय से मैं इस विचार से सहमत थी कि मुझे खेल में बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया बहुत जरूरी है। मुझे लगा कि समय के साथ चलना जरूरी है, खासकर उस इंडस्ट्री को देखते हुए जिसमें हम हैं। किसी तरह जो चीज हमें बताई गई थी कि वह हमारी जरूरतों को पूरा करेगी, उसने उलट दिया और मुझे उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूर कर दिया'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
डर के बावजूद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया छोड़ने और एक ऑफ-ग्रिड जिंदगी जीने का फैसला किया है। उन्होंने आखिर में कहा, 'मैं यहां भुला दिए जाने का जोखिम उठा रही हूं, और आज के जमाने में, 'ग्राम' से बाहर होना, दिमाग से बाहर होना है। इसलिए मैं कलाकार और अपने अंदर की नन्ही परी के लिए सही काम कर रही हूं। उम्मीद है कि मैं जीवन में और भी सार्थक जुड़ाव और सिनेमा बना पाऊंगी। ओल्ड स्टाइल। आपकी खुशी के लिए, ऐश्वर्या लक्ष्मी'।
ऐश्वर्या लक्ष्मी को आखिरी बार कमल हासन स्टारर ठग लाइफ में देखा गया था। इसके बाद वह एसवाईजी - संबरला यति गट्टू, आशा में नजर आएंगी और हाल ही में उन्होंने गट्टा कुश्ती 2 की घोषणा की है। तीनों फिल्मों के निर्माताओं ने अभी तक रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।