Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prabhas की इस मनपसंद हसीना ने ठुकराई थी 350 करोड़ी फिल्म, मेकर्स को लगा था बड़ा झटका

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 02:04 PM (IST)

    साउथ सिनेमा के अभिनेता प्रभास (Prabhas) की फिल्मों का जिक्र अक्सर सिनेमा लवर्स के बीच चलता है। प्रभास के साथ काम करने के लिए एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मना कर दिया था। फिल्म ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

    Hero Image
    इस एक्ट्रेस ने ठुकराई थी प्रभास की फिल्म

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के पॉपुलर अभिनेता प्रभास किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिनेमा लवर्स उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बाहुबली फिल्म के बाद उनकी पॉपुलैरिटी दुनियाभर में बढ़ गई। सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्रियां उनकी फिल्मों में काम करने के लिए बेसब्र रहती हैं, लेकिन आज बात एक ऐसी एक्ट्रेस की कर रहे हैं, जिन्होंने पैन इंडिया स्टार की फिल्म को ठुकरा दिया था। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कटरीना कैफ ने प्रभास की फिल्म में काम ना करने का फैसला लिया था। सवाल खड़ा होता है कि उन्होंने ऐसा किस वजह से किया था। गौर करने की बात यह है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाद में 350 करोड़ से ज्यादा की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।

    इस एक्ट्रेस की झोली में आई थी फिल्म

    कटरीना कैफ ने जिस फिल्म का ऑफर ठुकराया था, उसका नाम साहो है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस मूवी के लिए मेकर्स की पहली पसंद कटरीना ही थीं, लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था। इसके पीछे की वजह फिल्म की डेट्स और स्क्रिप्ट बताई जाती है। दरअसल, उस समय कटरीना के पास एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स थे और वह फिल्म के लिए समय नहीं निकाल पाई थीं।

    Photo Credit- Instagram

    यह भी पढ़ें- Jee Le Zaraa: ठंडे बस्ते में गई आलिया, कटरीना और Priyanka Chopra की 'जी ले जरा'? 4 साल बाद आया फाइनल अपडेट

    कटरीना के मना करने के बाद मेकर्स ने श्रद्धा कपूर को उनके रोल के लिए कास्ट किया था। रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि उनको स्क्रिप्ट में अपना रोल दमदार नहीं लगा था। यही कारण रहा कि उन्होंने फिल्म को छोड़ दिया और बड़े पर्दे पर प्रभास के साथ श्रद्धा की जोड़ी देखने को मिली।

    साहो फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    आमतौर पर किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। साहो ने धमाल मचाते हुए 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। इतना ही नहीं, इसका नाम साल 2019 की हिट फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल किया गया।

    Photo Credit- Instagram

    कटरीना के फैंस आज भी सोचते हैं कि अगर वह इस फिल्म को साइन कर लेती, तो प्रभास और कटरीना की जोड़ सिल्वर स्क्रीन पर कैसी लगती। प्रशंसकों को उम्मीद है कि इन दोनों पॉपुलर सितारों की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor और Katrina Kaif की वायरल वेकेशन फोटोज करीबी शख्स ने की थी लीक, फोटोग्राफर का शॉकिंग खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner