46 साल बाद Kamal Haasan संग काम करने पर Rajinikanth ने तोड़ी चुप्पी, लोकेश कनगराज का फिल्म से कटा पत्ता?
भारतीय सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार्स रजनीकांत (Rajinikanth) और कमल हासन (Kamal Haasan) एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके चाहने वाले बेताब हैं। कुछ समय पहले ऐसी खबर आई थी कि वे साथ में फिल्म करने जा रहे हैं। अब आखिरकार रजनीकांत ने इस बारे में बड़ा खुलासा किया है।

जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। प्रशंसकों की चाहत रहती है कि उनके पसंदीदा सुपरस्टार एक साथ स्क्रीन पर आए। सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और कमल हासन (Kamal Haasan) पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं।
दरअसल, रजनीकांत और कमल हासन 46 साल बाद स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। कमल द्वारा इस सहयोग की पुष्टि के बाद रजनीकांत ने भी इसकी पुष्टि की है। हालांकि, ऐसा लगता है कि उन्होंने अभी तक कहानी या निर्देशक तय नहीं किया है।
कमल संग काम करने पर बोले रजनीकांत
मीडिया कि साथ बातचीत में रजनीकांत ने बताया कि वह और कमल हासन एक फिल्म के लिए फिर से साथ आ रहे हैं, जिसे राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल (आरकेएफआई) और रेड जायंट फिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि, निर्देशक अभी तक तय नहीं हुआ है।
Photo Credit - X
रजनीकांत के मुताबिक, हम दोनों साथ काम करना चाहते थे, लेकिन इसके लिए हमें एक उपयुक्त किरदार और कहानी की जरूरत थी। अगर ऐसा होता है, तो हम जरूर साथ काम करेंगे। हमारे पास इस परियोजना की योजना है, लेकिन निर्देशक, किरदार और अन्य पहलुओं पर अभी फैसला नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- Coolie के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रहेगा सुपरस्टार Rajinikanth का राज, इस एक्शन थ्रिलर से मचाएंगे धमाल
लोकेश का फिल्म से कटा पत्ता?
पहले ऐसी खबरें थी कि निर्देशक लोकेश कनगराज तमिल सिनेमा के दोनों दिग्गजों को लेकर बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि वह इस परियोजना का निर्देशन नहीं कर रहे हैं।
Photo Credit - X
रजनीकांत-कमल हासन का वर्क फ्रंट
फिलहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। रजनीकांत हाल ही में लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म कूली (Rajinikanth Coolie) में मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इसमें आमिर खान (Aamir Khan) की भी एक छोटी सी भूमिका थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी खूब चली। इसने दुनियाभर में एक महीने के अंदर करीब 517 करोड़ (सैकनिल्क के मुताबिक) कारोबार कर लिया है। वहीं कमल हासन की बात करें तो वह ठग लाइफ में मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
इन फिल्मों में रजनीकांत-कमल ने किया काम
बता दें कि रजनीकांत और कमल हासन ने एक साथ कुल 6 फिल्मों में काम किया है जिनमें - थाप्पू थालांगल, थायिलमल नन्निलाइ, निनैथले इनिक्कुम, अलाउद्दीन और अद्भुत विलक्कुम, इलामाई ऊंजल आडूकिरथु जैसी फिल्में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- 'वेट्टैयन' से लेकर 'जेलर' तक, Coolie से पहले रजनीकांत की इन 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा हाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।