Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Family Star की रिलीज से पहले Mrunal Thakur ने लिया भगवान का आशीर्वाद, मंदिर में पूजा-अर्चना करते आईं नजर

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 05:21 PM (IST)

    Mrunal Thakur और Vijay Deverakonda की जोड़ी एक बार फिर साथ में दिखाई देने वाली है। दोनों की फिल्म फैमिली स्टार कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। अब हाल ही में इस मूवी की रिलीज से पहले एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने मंदिर पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान एक्ट्रेस हाथ जोड़ कर पूजा-अर्चना करते हुए भी नजर आईं।

    Hero Image
    पूजा-अर्चना करते नजर आईं मृणाल (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जो अपने किसी भी बड़े प्रोजेक्ट या फिल्म की शुरुआत से पहले मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेते हुए नजर आते हैं। अब एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी अपनी आने वाली फिल्म 'फैमिली स्टार' की रिलीज से पहले हैदराबाद के एक प्राचीन मंदिर में पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा-अर्चना करते नजर आईं मृणाल

    मृणाल ठाकुर अपनी अपकमिंग फिल्म 'फैमिली स्टार' में अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ नजर आने वाली हैं। इस मूवी को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में एक्ट्रेस फिल्म का प्रमोशन करने हैदराबाद पहुंचीं। प्रमोशन शुरू करने से पहले एक्ट्रेस ने हैदराबाद के सबसे पुराने मंदिरों में से एक श्री येल्लम्मा पोचम्मा देवस्थानम में भगवान का आशीर्वाद लिया।

    यह भी पढ़ें: Mrunal Thakur ने मुंबई में खरीदे करोड़ों के 2 फ्लैट, Kangana Ranaut से रहा इस प्रॉपर्टी का खास कनेक्शन

    सोशल मीडिया पर मंदिर के अंदर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मृणाल ठाकुर मैरून रंग का कुर्ता पहने हुए नजर आ रही हैं। साथ ही वह हाथ जोड़कर पूजा-अर्चना करते हुए भी दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी पूरी टीम भी वहां पर मौजूद थी।

    कब रिलीज होगी फिल्म फैमिली स्टार?

    मृणाल ठाकुर और विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म फैमिली स्टार का निर्देशन परशुराम ने किया है। दोनों स्टार ही लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। इनके अलावा इस मूवी में अजय घोष, दिव्यांशा कौशिक और रोहिनी हट्टांदी भी नजर आने वाली हैं।। इस मूवी का टीजर और गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

    अब फैंस उनकी इस मूवी का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। मृणाल ठाकुर की यह मूवी आने वाली 5 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है। इससे पहले दोनों ने साथ में फिल्म खुशी और हाय नन्ना में काम किया था। दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद भी किया था।

    यह भी पढ़ें: Mrunal Thakur ने बॉडी शेमिंग पर की खुलकर बात, एक्ट्रेस ने बताया ऑडिशन के दौरान होना पड़ा शर्मिंदा