Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mrunal Thakur ने मुंबई में खरीदे करोड़ों के 2 फ्लैट, Kangana Ranaut से रहा इस प्रॉपर्टी का खास कनेक्शन

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 06:59 PM (IST)

    Mrunal Thakur New House मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) आखिरी बार साउथ एक्टर नानी के साथ फिल्म हाय नन्ना (Hi Nanna) में नजर आईं थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी। इसी एक्ट्रेस को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि उन्होंने मुंबई अपना नया घर खरीदा है। अभिनेत्री ने एक नहीं बल्कि दो फ्लैट खरीदे हैं।

    Hero Image
    मृणाल ठाकुर का नया घर (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Mrunal Thakur New House: साउथ और बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) एक्टर नानी के साथ फिल्म 'हाय नन्ना' (Hi Nanna) में नजर आईं थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी।

    वहीं अब अभिनेत्री अपने आने वाले प्रोजेक्ट में बिजी चल रही है। इसी एक्ट्रेस को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि उन्होंने मुंबई अपना नया घर खरीदा है।

    यह भी पढ़ें- Mrunal Thakur ने बॉडी शेमिंग पर की खुलकर बात, एक्ट्रेस ने बताया ऑडिशन के दौरान होना पड़ा शर्मिंदा

    मृणाल ठाकुर ने खरीदे दो फ्लैट

    'टाइम्स नाउ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने अपने पिता के साथ मिलकर मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में दो 10 करोड़ फ्लैट खरीदे हैं। इन घर की रजिस्ट्री भी हो चुकी है। कहा जा राह है कि एक्ट्रेस ने स्टांप ड्यूटी के लिए 60 लाख रुपये दिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृणाल के नए घर का है कंगना से कनेक्शन

    मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के इस घर का कनेक्शन बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट के परिवार से है। रिपोर्ट में बताया गया है कि, ये फ्लैट कंगना रनोट के परिवार के थे।  मृणाल के ये दोनों फ्लैट पहले कंगना के भाई और पिता के थे।

    हालांकि, अब ये  मृणाल के नाम हो चुके हैं। अब इस घर में एक्ट्रेस की पसंद के मुताबिक रिनोवेशन का काम किया जा रहा है, जो जल्द पूरा होगा।  एक्ट्रेस का एक अपार्टमेंट 94.46 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। वहीं, दूसरा अपार्टमेंट 92.66 वर्ग मीटर में फैला है।

    यह भी पढ़ें- Harry Potter से मिलीं Mrunal Thakur, हॉलीवुड स्टार संग वायरल हुई एक्ट्रेस के फैन मोमेंट की ये फोटो