पूर्व पॉर्न स्टार सनी लियोन फैला रही हैं 'अश्लीलता'!
सनी लियोन ने जब बॉलीवुड में कदम रखे थे, तो कई लोगों ने आपत्ति जताई थी कि इससे अश्लीलता फैलेगी। अब सनी लियोन पर वहीं इल्जाम लग रहे हैं। सनी लियोन पर ...और पढ़ें

मुंबई। सनी लियोन ने जब बॉलीवुड में कदम रखे थे, तो कई लोगों ने आपत्ति जताई थी कि इससे अश्लीलता फैलेगी। अब सनी लियोन पर वहीं इल्जाम लग रहे हैं। सनी लियोन पर मुंबई में डोंबीवली पुलिस ने वेब और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अश्लील कंटेंट फैलाने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि 34 वर्षीय एक्ट्रेस के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 3 और 4 के अंतर्गत धारा 292, 292 ए, 294 आर/डब्ल्यू 34 (महिला और आईटी एक्ट) का मामला दर्ज किया गया है।
जब टूट गए ये एक्टर, शूटिंग के दौरान नहीं रोक पाए आंसू
यह मामला अंजली पालन की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि इंटरनेट सर्फिंग के दौरान उन्होंने पाया कि एक्ट्रेस की कई अश्लील फोटो इंटरनेट पर मौजूद हैं।
अंजलि ने कहा कि एक्ट्रेस की वेबसाइट पर भी ऐसा ही कंटेंट भरा पड़ा है। उन्होंने कहा, 'ऐसी पोस्ट दिमाग के लिए जहर के समान है। विशेषकर बच्चों के लिए।' डोंबीवली पुलिस स्टेशन ने इस मामले को थाणे पुलिस की सायबर सेल के पास भेज दिया है।
कान्स के रेड कार्पेट पर मल्लिका का जल्वा, पहना करोड़ों को हार
बता दें कि बॉलीवुड के कई हीरो सनी लियोन के साथ काम करने से मना कर चुके हैं। इन हीरोज को डर है कि कहीं इनकी छवि खराब न हो जाए। इस बात पर सनी लियोन दुख भी प्रकट कर चुकी हैं। अब इस प्रकरण के बाद सनी को बॉलीवुड में अपने कदम जमाने में और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।