Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 2 March: हार्ट अटैक के बाद सुष्मिता सेन ने दिया सेहत पर अपडेट, बिल्ली-बिल्ली गाना रिलीज

    Entertainment Top News 2nd March बॉलीवुड जगत में 2 मार्च को काफी हलचल देखने को मिली। एक तरफ जहां सुष्मिता सेन ने फैंस को हार्ट अटैक की खबर से हैरान कर दिया तो वहीं सलमान का गाना बिल्ली-बिल्ली रिलीज हुआ। पढ़ें 5 बड़ी खबरें।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 02 Mar 2023 06:39 PM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News 2nd March Sushmita Sen Had a Heart Attack to Billi Billi song release/Photo Credit-Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 2 March: सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपनी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी। मिस यूनिवर्स ने अपने पिता के साथ एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' से 'बिल्ली-बिल्ली' गाना रिलीज हो चुका है। एंटरटेनमेंट जगत में 2 मार्च को और क्या कुछ हलचल रही, चलिए बिना देरी किये डालते हैं एक नजर।

    सुष्मिता सेन को आया था हार्ट अटैक

    सुष्मिता सेन ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसका कैप्शन पढ़कर उनके फैंस के बीच हलचल मच गई। एक्ट्रेस ने पिता संग एक फोटो शेयर कि और इसके साथ लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    बिल्ली-बिल्ली गाना रिलीज

    सलमान खान की अपकमिंग ईद रिलीज 'किसी का भाई, किसी की जान' का लेटेस्ट ट्रैक 'बिल्ली बिल्ली' सोमवार से इंटरनेट पर छाया हुआ है। बिल्ली-बिल्ली ट्रैक में लड़के वाले सलमान खान, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल, कुड़ीवाले पूजा हेगड़े, शहनाज गिल के साथ अपने भांगड़ा मूव्स दिखाते हैं। यहां तक कि दिग्गज स्टार वेंकटेश और भूमिका चावला भी इसमें शामिल होते हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    बाहुबली 2 के करीब पहुंची पठान

    शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बना रही है। हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी पठान जल्द बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    दिव्या का वरुण पर फूटा गुस्सा

    बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप को 1 साल पूरा हो चुका है। कुछ दिनों पहले जब वरुण सूद ट्विटर पर अपना शो प्रमोट कर रहे थे, तो एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने दिव्या अग्रवाल को चीट किया है। फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए वरुण ने कहा, 'मैंने नहीं किया'। अब उनके फैन को दिए इस जवाब पर दिव्या अग्रवाल ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    दिव्यांग श्रीकांत की बायोपिक करेंगे राजकुमार

    बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी अगली फिल्म 'श्री' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। उनकी अगली फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है, जबकि टी सीरीज और चॉक एन चीज फिल्म्स ने इसका निर्माण किया है। ये फिल्म एक बायोपिक है, जो श्री दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला की जिंदगी पर आधारित है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    यह भी पढ़ें: Entertainment Top News 2 Mar: इस वजह से प्रियंका के सिटाडेल का ट्रेलर रिलीज रुका, अक्षय पर बिफरे थिएटर मालिक

    यह भी पढ़ें: Entertainment Top News 1 March: कार्तिक आर्यन ने भूल भूुलैया 3 हुई अनाउंस, एक्ट्रेस स्विनी खरा ने की सगाई