Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 2 Mar: इस वजह से प्रियंका के सिटाडेल का ट्रेलर रिलीज रुका, अक्षय पर बिफरे थिएटर मालिक

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 10:49 AM (IST)

    Entertainment Top News 2 March प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज सिटाडेल का ट्रेलर रिलीज रोक दिया गया। वहीं अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर कुछ परेशानियों में घिरते हुए नजर आए। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें...

    Hero Image
    Entertainment Top News 2 March, Instagram Post

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 2 March: प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल के ट्रेलर को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में छाई हुई हैं। मंगलवार को सीरीज का ट्रेलर रिलीज होना था, लेकिन ग्रीस ट्रेन हादसे के चलते सिटाडेल का ट्रेलर रिलीज कैंसिल कर दिया गया। वहीं, अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर कुछ परेशानियों में घिरते हुए नजर आए। एक्टर पर गेयटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई भड़के हुए हैं। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा की सिटाडेल का ट्रेलर नहीं हुआ रिलीज

    प्रियंका चोपड़ा के फैंस, जो आने वाली वेब सीरीज सिटाडेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर है। वो ये कि सिटाडेल के ट्रेलर रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। एंथोनी और जो रूसो की ग्लोबल स्पाइ पर बेस्ड इस वेब सीरीज का ट्रेलर आज यानी 2 मार्च को रिलीज होने वाला था। हाल ही में प्रियंका ने अपनी वेब सीरीज की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    अक्षय कुमार पर फूटा थिएटर मालिक का गुस्सा

    अक्षय कुमार बॉलीवुड में एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के साथ कठिन दौर से गुजर रहे हैं। रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज, कठपुतली से लेकर राम सेतु और अब सेल्फी तक, उनकी सभी हालिया फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही है। इसी के चलते अब गेयटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई, द कपिल शर्मा शो पर आरोप लगा रहे हैं और उन्होंने अक्षय कुमार को अपनी तरफ से वेक अप कॉल दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    इस वजह से रणबीर कपूर रहते हैं सोशल मीडिया से दूर

    रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में बिजी हैं। रिलीज से पहले एक्टर लोगों के बीच अपनी फिल्म पहुंचाने का एक भी मौका गवाना नहीं चाहते। इस सिलसिले में रणबीर अब तक कई इंटरव्यू और इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने किसी तरह का प्रमोशन नहीं किया। अब उन्होंने सोशल मीडिया से अपनी इस दूरी की वजह बताई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    एमसी स्टैन ने एआर रहमान, अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ को पछाड़ा

    बिग बॉस 16 जीतने के बाद भी रैपर एमसी स्टैन का जलवा कायम है। हाल ही में उनका नाम भारत के सबसे पसंदीदा व्यक्तित्वों की लिस्ट में पहले स्थान पर आया है। मनोरंजन करने के मामले में स्टैन अपने प्रशंसकों को कभी निराश नहीं करते। बीबी हाउस से बाहर आने के बाद भी एमसी स्टैन अपनी अपार लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और अब लेटेस्ट रिपोर्टों के अनुसार वह सबसे पॉपुलर भारतीय संगीतकार बन गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर... 

    ज्विगाटो का ट्रेलर देख साउथ कोरिया में रोए लोग

    कपिल शर्मा की आगामी फिल्म ज्विगाटो खबरों में बनी हुई है। नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का हाल ही ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म को लेकर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने खुलासा किया ज्विगाटो ने साउथ कोरिया में लोगों की आंखों में आंसू ला दिए। 27वें बूसान फिल्म फेस्टिवल में बीते साल ज्विगाटो का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इवेंट में फिल्म को मिले रिएक्शन के बार में कपिल ने बताते हुए इस बात का खुलासा किया।