Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 28 June: रिलीज हुआ '72 हूरें' का ट्रेलर, जानें 'सत्यप्रेम की कथा' की एडवांस बुकिंग

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 28 Jun 2023 05:53 PM (IST)

    Entertainment Top News 28 June 2023 सत्यप्रेम की कथा का नया गाना पसूरी नु सोशल मीडिया पर रिलीज के दिन से चर्चा में बना हुआ है। वहीं अब ट्रोलिंग से परेशान ओरिजिनल गाने की सिंगर शे गिल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक वीडियो जारी किया है। इसके अलावा आद 72 हूरें का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    Entertainment Top News 28 June 2023, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 28 June: करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है। इस बीच बुधवार को फिल्म का पहला गाना जारी कर दिया गया। इसके अलावा 72 का ट्रेलर भी विवादों के बाद रिलीज कर दिया गया है। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पसूरी रीमेक की ट्रोलिंग पर सिंगर शे गिल ने तोड़ी चुप्पी

    पसूरी का रीमेक सोशल मीडिया पर रिलीज के दिन से चर्चा में बना हुआ है। गाने को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा में शामिल किया गया है। गाने की रिलीज के पहले मेकर्स को उम्मीद थी कि रिक्रिएशन साल 2022 में आए ओरिजिनल सॉन्ग वाला जादू चलाएगा, लेकिन उनकी स्ट्रैटेजी पर पानी तब फिर गया जब गाना पसूरी नु की ट्रोलिंग शुरू हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    रिलीज हुआ 72 हूरें का ट्रेलर

    'द केरल स्टोरी' के बाद '72 हूरें' कुछ ही दिनों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की कहानी उन युवाओं के इर्दगिर्द घूमती है, जिनका ब्रेनवॉश कर उन्हें सुसाइड बॉम्बर बनने पर मजबूर किया जाता है। फिल्म का कंटेंट काफी डार्क, और कुछ-कुछ 'द केरल स्टोरी' जैसी बताई गई है। इसी वजह से फिल्म की घोषणा होने के बाद से इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है। उधर, सेंसर बोर्ड (CBFC) ने ट्रेलर को आपत्तिजनक मानते हुए इसे रिजेक्ट कर दिया है। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को डिजिटली रिलीज किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    सत्यप्रेम की कथा की एडवांस बुकिंग

    कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह अनुमान फिल्म की एडवांस बुकिंग के आधार पर तय की गई है। सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अहम भूमिका है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    सेंसर बोर्ड ने '72 हूरें' के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से किया इनकार

    आतंकवाद के काले सच पर आधारित फिल्म 72 हूरें टीजर के साथ ही चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले फिल्म के ट्रेलर रिलीज की घोषणा की गई थी कि ये 28 जून को आ रहा है। हालांकि, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 72 हूरें के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। मेकर्स फिर भी पीछे नहीं हटे और ट्रेलर को बुधवार को डिजिटली रिलीज कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला गाना हुआ रिलीज

    आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाली है। इस फिल्म का टीजर पहले से ही फैंस का दिल जीत चुका है, जिसके बाद करण जौहर ने बीते सोमवार को फिल्म के पहले गाने 'तुम क्या मिले' की रिलीज की घोषणा की थी। इस गाने की एक झलक टीजर में भी दिखाई गई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...