Entertainment Top News 26th Sep: वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, पीएम मोदी ने किया देव आनंद को याद
Entertainment Top News 26th September मनोरंजन की दुनिया में कोई न कोई हलचल मची रहती है। हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदाबहार एक्टर देव आनंद को उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया। यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज।

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 26th September: मनोरंजन जगत में सुबह से ही हलचल मची हुई है। हिंदी फिल्म सिनेमा को एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में देने वालीं दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा अपने स्टाइल से लेकर अपने अभिनय तक से फैंस के दिलों पर अभिनेता देव आनंद ने अपनी एक छाप छोड़ी।
उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया। इसके अलावा सुबह से और क्या कुछ एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में हुई, चलिए बिना देरी किये देखते हैं टॉप 5 न्यूज।
वहीदा रहमान को मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इंडस्ट्री में अपनी उम्दा अदाकारी से लाखों दिलों को जीतने वाली वहीदा रहमान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजी जाएंगी। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....
पीएम मोदी ने देव आनंद को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर किया याद
बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद की जयंती आज मनाई जा रही है। 'गाइड' फिल्म कलाकार की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हर कोई उन्हें आज याद कर रहा है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव आनंद की 100वीं जयंती पर पर उन्हें याद किया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....
फिर से 'राजश्री' के 'प्रेम' बनेंगे सलमान खान
सलमान खान एक बार फिर पर्दे पर रोमांटिक किरदार में नजर आने वाले हैं। एक्टर अपने आइकोनिक रोल प्रेम के साथ जल्द स्क्रीन पर छाने की तैयारी कर रहे हैं। राजश्री प्रोडक्शन्स ने सलमान खान के साथ अपनी फिल्म लॉक कर दी है। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने इस न्यूज को खुद कन्फर्म किया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
प्रभास के वैक्स स्टैच्यू पर हुआ बवाल
प्रभास पहले साउथ एक्टर बताए जाते हैं, जिनका वैक्स स्टैच्यू बना। लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया। अब 'आदिपुरुष' एक्टर का एक और स्टैच्यू मैसूर के कर्नाटक के म्यूजियम में स्थापित किया गया है। लेकिन इसे देखने के बाद लोगों का इसे बनाने वाले पर गुस्सा फूट पड़ा है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
फर्रे का नया पोस्टर हुआ रिलीज
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी भांजी अलीजेह को हिंदी फिल्म सिनेमा की दुनिया से परिचित करवाने जा रहे हैं। अलीजेह की डेब्यू फिल्म 'फर्रे' के टीजर के बाद अब सलमान खान ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।