Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से नवाजी जाएंगी वहीदा रहमान, अनुराग ठाकुर ने की घोषणा

    Waheeda Rehman Dada Saheb Phalke Award अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन काम के लिए दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी अनाउंसमेंट की है। साथ ही उन्होंने वहीदा रहमान को बधाई भी दी है। वहीदा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 26 Sep 2023 01:03 PM (IST)
    Hero Image
    Waheeda Rahman को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड। Photo- Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Waheeda Rahman Dada Saheb Phalke Award 2023: हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इंडस्ट्री में अपनी उम्दा अदाकारी से लाखों दिलों को जीतने वाली वहीदा रहमान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजी जाएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होंगी वहीदा रहमान

    हाल ही में, वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Dada Saheb Phalke Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किए जाने की जानकारी इन्फोर्मेशन और ब्रोडकास्टिंग मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर दी है। अनुराग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की पोस्ट में लिखा-

    मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में अपने बेहतरीन योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

    अनुराग ठाकुर ने गिनवाईं वहीदा की उपलब्धियां

    अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा, "वहीदा जी को फिल्मों में उनकी भूमिका के लिए क्रिटिक्स ने खूब सराहा है। उनकी प्रमुख फिल्मों में 'प्यासा', 'कागज के फूल', 'चौदहवी का चांद', 'साहेब बीवी और गुलाम', 'गाइड', 'खामोशी' समेत कई नाम शुमार हैं। पांच दशक के करियर में उन्होंने अपने हर किरदार को बहुत ही खूबसूरती से निभाया है।"

    वहीदा रहमान के सिनेमा में योगदान की तारीफ करते हुए अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा-

    उन्हें फिल्म रेशमा और शेरा के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित वहीदा जी ने एक भारतीय नारी के समर्पण, प्रतिबद्धता और ताकत का उदाहरण दिया है, जो अपनी कड़ी मेहनत से प्रोफेशनल लाइफ में सफलता हासिल करने में सक्षम है।

    वहीदा रहमान की तारीफों के बांधे पुल

    अनुराग ठाकुर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "ऐसे समय में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया है, उन्हें इस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की अग्रणी महिलाओं में से एक के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने फिल्मों के बाद अपना जीवन समाज की भलाई के लिए समर्पित कर दिया। मैं उन्हें बधाई देता हैं और उनके काम का सम्मान करता हूं, जो हमारी फिल्म हिस्ट्री का अभिन्न हिस्सा है।"

    दादासाहब फाल्के अवॉर्ड का निर्णायक मंडल 

    इस वर्ष के दादा साहेब फाल्के अवार्ड के निर्णायक मंडल में आशा पारेख, चिरंजीवी, परेश रावल, प्रसन्न जीत और शेखर कपूर शामिल रहे। 85 वर्षीय वहीदा रहमान ने अपने अभिनय सफर की शुरुआत तमिल फिल्म रोजुलु माराई से की थी।

    पांच दशक लंबे करियर में उन्होंने 90 से ज्यादा फिल्में कीं। उनके द्वारा अभिनीत आखिरी फिल्म स्पो‌र्ट्स ड्रामा स्केटर गर्ल थी। फिल्म रेशमा और शेरा में निभाए किरदार के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- Dadasaheb Phalke Award- 54 साल में 6 अभिनेत्रियों को मिला सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार, दो गायिकाएं शामिल