Dev Anand Birth Anniversary 2023: पीएम मोदी ने देव आनंद को किया याद, एक्टर के लिए शेयर किया ये खास पोस्ट
Dev Anand 100th Birth Anniversary हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे देव आनंद की आज 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। तमाम फिल्मी सितारे इस लीजेंडरी एक्टर की जयंती पर उन्हें याद कर रहे हैं। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के स्टाइल आइकन को याद कर एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
नई दिल्ली जेएनएन: PM Narendra Modi On Dev Anand 100th Birth Anniversary: बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद की जयंती आज मनाई जा रही है। 'गाइड' फिल्म कलाकार की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हर कोई उन्हें आज याद कर रहा है।
इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव आनंद की 100वीं जयंती पर पर उन्हें याद किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देव आनंद के साथ थ्रोबेक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी दिल की बात कही है।
देव आनंद को लेकर पीएम मोदी का खास पोस्ट
देव आनंद की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में पीएम मोदी ने देव आनंद के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीरों को शामिल किया है, जिसका अंदाजा इन फोटो को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है-
''हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता के रूप में देव आनंद को हमेशा याद किया जाता है। सिनेमा के लिए उनका लगाव, जुनून और जिस तरह से वह अपने अभिनय से कहानी का सार समझाते थे, उसका कोई मुकाबला नहीं था। उनकी फिल्मों का मकसद सिर्फ मनोरंजन करना ही नहीं, बल्कि उनमें भारत के बदलते समाज और अभिलाषाओं को भी बखूबी दर्शाया जाता था। उनकी 100वीं जयंती पर आज मैं उन्हें याद कर रहा हूं।''
View this post on Instagram
इस तरह से पीएम मोदी ने देव आनंद को लेकर अपनी दिल की बात कही है और अभिनेता को याद किया है। ये लाजिमी भी है क्योंकि जिस तरह से अपने फिल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों को कर देव आनंद ने फैंस का मनोरंजन किया, उससे कभी नहीं भूलया जा सकता।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी देव आनंद को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सूचना प्रसारण और प्रसारण मंत्रालय ने भी देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया है। मंत्रालय ने अपने ऑफिशिय ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है- ''भारतीय सिनेमा के सदाबहार आइकन अभिनेता देव आनंद।
#DevAnand Indian Cinema's Evergreen Icon 🌟
🌟Remembering the iconic actor, writer, director, and producer on his birth anniversary.🎥
🎖️Padma Bhushan awardee & recipient of the Dada Saheb Phalke Award.🏆
His legacy continues to 'Guide' our hearts!@nfdcindia pic.twitter.com/ly0xhRRoAd
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 26, 2023
100वीं जयंती पर एक्टर, निर्माता, लेखक और निर्देशक के रूप में उन्हें याद करना बनता है। अपने फिल्मी करियर के दौरान पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड हासिल करने वाले कलाकार की विरासत हमेशा हमारा मार्ग दर्शन करती रहती और करेगी।''
ये भी पढ़ें- Dev Anand Birth Anniversary 2023: एक्टिंग के अलावा पढ़ाई में भी अव्वल थे देव आनंद, जानिए एजुकेशन डिटेल्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।