Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 26 June: आदिपुरुष के 10 दिनों में घटे शोज, कार्तिक-कियारा का गाना 'पसुरी नु' हुआ रिलीज

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 12:37 PM (IST)

    Entertainment Top News 26 June कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा खबरों में बनी हुई है। फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म में ग्लोबल हिट सॉन्ग पसूरी का रिक्रिएशन जोड़ा गया है। वहीं आदिपुरुष अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर चर्चा बटोर रही है। 10 दिनों में ही शो का कलेक्शन लुढ़क गया है।

    Hero Image
    Entertainment Top News 26 June 2023, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 26 June: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म अपने लेटेस्ट ट्रेक पसुरी नु की रिलीज से पहले ही ट्रोल होने लग गई थी। वहीं, अब 26 जून को गाना रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा आदिपुरुष के 10 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रोलिंग के बीच रिलीज हुआ पसूरी नु गाना

    कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा का जोर- शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली है। ऐसे में दोनों एक्टर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। अब फिल्म में ग्लोबल हिट सॉन्ग पसूरी जोड़ा गया है। कार्तिक आर्यन ने बीते दिन गाने पसूरी नु का टीजर जारी किया था। वहीं, अब सोमवार को पूरा गाना रिलीज कर दिया गया है। पसूरी नु को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज दी है। गाने में सत्यप्रेम की कथी के लीड एक्टर्स कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    आदिपुरुष ने 10 दिनों में कमाए इतने करोड़

    सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष ने सिनेमाघरों में 10 दिन पूरे कर लिए हैं। इतने दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी उतार चढ़ाव देखा है। पहले दिन 100 करोड़ से ऊपर पर खुलने वाली फिल्म को 10 दिनों में ही सिनेमाघरों से आउट होने का डर सता रहा है। हालांकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष 300 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है। तो चलिए देखते हैं कि अपनी रिलीज के दूसरे रविवार को फिल्म ने कितनी कमाई की है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी ने की आदिपुरुष की तारीफ

    आदिपुरुष को लेकर आए दिन कोई न कोई विवाद हो रहा है। सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने की गुजारिश करते हुए पीएम मोदी को एक खत लिखा था। फिल्म इंडस्ट्री से भी इस माइथोलॉजिकल फिल्म को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। लेकिन इस बीच ही चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी एस रंगराजन हाल ही में ओम राउत की रामायण से इंस्पायर फिल्म 'आदिपुरुष' की समीक्षा की है। 'आदिपुरुष' की तारीफ करते हुए पुजारी एस रंगराजन ने फिल्म की तारीफ कर हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    आदिपुरुष के आगे ZHZB ने जमाई जड़ें

    सारा अली खान और विक्की कौशल की जरा हटके जरा बचके रिलीज के एक महीने पूरे करने वाली है। फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस से हटने का नाम नहीं ले रही है। यहां तक कि बड़े बजट की आदिपुरुष भी ZHZB का कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है। जरा हटके जरा बचके वर्क डेज में और वीकेंड दोनों पर ठीक- ठाक बिजनेस कर रही है। अब रविवार को भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। मिडिल क्लास कपल के इर्द- गिर्द घूमती जरा हटके जरा बचके की कहानी शुरुआत से ही दर्शकों को पसंद आ रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    अर्जुन कपूर बर्थडे

    साल 2012 में फिल्म इश्कजादे से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले अर्जुन कपूर आज अपना 38वां बर्थडे मान रहे हैं। 26 जून 1985 को जन्में अर्जुन ने हिंदी सिनेमा में वो मुकाम हासिल किया है, जिसपर कपूर फैमिली को नाज है। पिता के प्रोड्यूसर होने के बावजूद अर्जुन ने हमेशा दूसरे बैनर की फिल्मों से खुद साबित किया है। इतने सालों में अर्जुन अपनी फीस भी बढ़ा ली है और वर्थ भी, तो आइए उनकी नेट वर्थ पर नजर डालते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

     

    comedy show banner
    comedy show banner