Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pasoori Nu: रिलीज हुआ सत्यप्रेम की कथा का 'पसूरी नु' गाना, कार्तिक-कियारा के साथ यूं किया गया रिक्रिएट

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 11:05 AM (IST)

    Satyaprem Ki Katha Song Pasoori Nu Released  सत्यप्रेम की कथा कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म के गाने रिलीज किए जा रहे हैं। अब कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस फिल्म का लेटेस्ट ट्रेक पसूरी नु गाना रिलीज किया है जो साल 2022 में आए कोक स्टूडियो के सुपरहिट गाने पसूरी का रिक्रिएशन है। 

    Hero Image
    Satyaprem Ki Katha Song Pasoori Nu Released, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Satyaprem Ki Katha Song Pasoori Nu Released: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा का जोर- शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली है। ऐसे में दोनों एक्टर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। अब फिल्म में ग्लोबल हिट सॉन्ग पसूरी जोड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज हुआ पसूरी नु गाना

    कार्तिक आर्यन ने बीते दिन गाने पसूरी नु का टीजर जारी किया था। वहीं, अब सोमवार को पूरा गाना रिलीज कर दिया गया है। पसूरी नु को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज दी है। गाने में सत्यप्रेम की कथी के लीड एक्टर्स कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

    कौन हैं ओरिजिनल गाने के सिंगर ?

    पसूरी की बात करें तो इसे बीते साल कोक स्टूडियो ने प्रेजेंट किया था। गाने को पाकिस्तान के सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गाया है। ओरिजिनल गाने के लिरिक्स पंजाबी और उर्दू में हैं।

    इंडिया में मिला खूब प्यार

    पसूरी के खूबसूरत बोल और शानदार म्यूजिक ने इसे रिलीज के चंद दिनों में पॉपुलर बना दिया था। भारत में भी गाने को खूब पसंद किया गया। यही वजह है कि आगामी फिल्म सत्यप्रेम की कथा के मेकर्स ने इस रिक्रिएट करने का फैसला किया है, ताकि ओरिजिनल गाने की लोकप्रियता का फायदा उठा सकें।

    पसूरी ने बनाए कई रिकॉर्ड

    पसूरी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है। दिसंबर 2022 में गूगल ने साल भर में दुनियाभर में सबसे सर्च किए जाने वाले गानों की एक लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में पसूरी फर्स्ट पोजीशन पर था। वहीं, इस गाने को पॉपुलर के- पॉप बैंड बीटीएस के गाने बटर को भी पछाड़ दिया था। गूगल मोस्ट सर्च सॉन्ग लिस्ट में बीटीएस का बटर दूसरे पायदान पर था।

    कब रिलीज होगी फिल्म ?

    कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा 29 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है। वहीं, साजिद नाडियाडवाला ने सत्यप्रेम की कथा को प्रोड्यूस किया है। कार्तिक और कियारा के अलावा फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी अहम किरदारों में हैं।  

    comedy show banner