Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zara Hatke Zara Bachke Box Office Day 24: सारा अली खान की कबूल हुई दुआ, आदिपुरुष के आगे ZHZB ने जमाई जड़ें

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 09:06 AM (IST)

    Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 24 जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर जड़ें जमाए बैठे हुई है। फिल्म को रिलीज हुए एक महीने होने वाले है लेकिन ZHZB हटने का नाम नहीं ले रही है। वहीं आदिपुरुष जैसी भारी- भरकम बजट के साथ बनी फिल्म भी जरा हटके जरा बचके का कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा है।

    Hero Image
    Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 24

    नई दिल्ली, जेएनएन। Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 24: सारा अली खान और विक्की कौशल की जरा हटके जरा बचके रिलीज के एक महीने पूरे करने वाली है। फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस से हटने का नाम नहीं ले रही है। यहां तक कि बड़े बजट की आदिपुरुष भी ZHZB का कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरा हटके जरा बचके वर्क डेज में और वीकेंड दोनों पर ठीक- ठाक बिजनेस कर रही है। अब रविवार को भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। मिडिल क्लास कपल के इर्द- गिर्द घूमती जरा हटके जरा बचके की कहानी शुरुआत से ही दर्शकों को पसंद आ रही है।

    ZHZB ने जमाई जड़ें

    हालांकि, जरा हटके जरा बचके के बिजनेस को आदिपुरुष की रिलीज से खतरा बना हुआ था, लेकिन अब कहानी कुछ और ही नजर आ रही है। ओम राउत की आदिपुरुष के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना मुश्किलों भरा होता जा रहा है। वहीं, ZHZB का कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है।

    चौथे वीकेंड पर किया शानदार बिजनेस

    2 जून को रिलीज के साथ जरा हटके जरा बचके ने बॉक्स ऑफिस पर 5.49 करोड़ के साथ खाता खोला था। वहीं, 10 दिनों में फिल्म की कमाई 10 करोड़ पहुंच गई। अब रिलीज के चौथे वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार (23 जून) को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.35 करोड़ और शनिवार (24 जून) को 2.25 करोड़ का नेट बिजनेस किया।

    100 करोड़ क्लब में ZHZB करेगी एंट्री ?

    वहीं, रविवार (25 जून) की बात करें तो जरा हटके जरा बचके के बिजनेस मे बढ़ोतरी देखने को मिली। Sacnilk की शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ZHZB ने 25 जून को देशभर में लगभग 2.65 करोड़ का नेट बिजनेस किया। इसके साथ ही जरा हटके जरा बचके का अब तक का कलेक्शन 78.79 करोड़ पहुंच गया है, जो आने वाले समय में फिल्म के 100 करोड़ क्लब में एंट्री की ओर इशारा कर रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner