Entertainment Top News 23 Aug: गदर 2 की 400 करोड़ क्लब में एंट्री, जवान को सेंसर बोर्ड ने दिया UA सर्टिफिकेट
Entertainment Top News 23 August 2023 कुछ दिनों में शाह रुख खान अपनी फिल्म जवान लेकर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को पहले ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है। वहीं अब सेंसर बोर्ड ने जवान को पास कर दिया है। हालांकि बोर्ड में फिल्म कई काट- छांट भी किए है। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 23 August: शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर अगला धमाका होने वाली है। फिल्म पिछले कई महीनों से चर्चा में बनी हुई है। इस बीच रिलीज के कुछ दिनों पहले सेंसर बोर्ड ने जवान को कई कई काट- छांट के बाद पास कर दिया है। इसके अलावा सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
400 करोड़ क्लब में शामिल हुई गदर 2
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 सही मायनों में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। रिलीज के साथ ही हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रही फिल्म ने 12 दिनों में 400 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गयी है। इसके आगे अब शाह रुख खान की पठान ही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
जवान को सेंसर बोर्ड ने दिया यूए सर्टिफिकेट
शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। 'जवान' का ट्रेलर कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाला है। इस बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट से पास कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कछुए की रफ्तार से बढ़ रही अक्षय कुमार की ओएमजी 2
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओएमजी 2' को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म की कहानी को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों ने सराहा है। इसमें एडल्ट एजुकेशन के मुद्दे को जिस तरह से दिखाया गया है, वह लोगों को पसंद आ रहा है। यही वजह है कि मात्र नौ दिनों में 'ओमजी 2' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। मगर अब फिल्म की कमाई कछुए की चाल से आगे बढ़ रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
केके की पहली बर्थ एनिवर्सरी पर कबीर खान ने किया याद
बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर केके फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। बीते साल 31 मई को अचानक उनके निधन की खबर ने पूरे देश को सदमा दे दिया था। क्या परिवार, क्या दोस्त... हर कोई उनके गुजरने की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा था। अब सिंगर की बर्थ एनिवर्सरी पर फिल्म 'एक था टाइगर' के डायरेक्टर कबीर खान ने केके साथ बिताए अपने खूबसूरत पलों को याद किया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
5वें दिन ही लुढ़का घूमर का कलेक्शन
अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर शुक्रवार को रिलीज हुई है। इस फिल्म के साथ एक्टर ने लगभग 5 सालों बाद थिएटर्स में वापसी की है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत देखकर लग रहा है कि ये कुछ दिनों में अपना बोरिया-बिस्तर समेट लेगी। घूमर में अभिषेक बच्चन के साथ सैयामी खेर लीड रोल में हैं। फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। क्रिटिक्स की तरफ से घूमर की सराहना की गई। यहां तक कि कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स ने भी घूमर का सपोर्ट किया, लेकिन रिलीज के बाद दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।