KK Birth Anniversary: कबीर खान के लिए लकी चार्म थे केके, मुंबई आने के लिए सिंगर ने किया था इंस्पायर
KK Birth Anniversary बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर केके ने अपने सिंगिंग करियर में कई सुपरहिट गाने गाए। फैंस के दिलों में केके आज भी अपने गानों की वजह से जिंदा। बॉलीवुड में उन्होंने कई हिट फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग की। एक था टाइगर के डायरेक्टर कबीर खान ने उन्हें अपना लगी चार्म बताया और कहा कि वो अपने अपनी हर फिल्म केके का सॉन्ग रखते थे।

नई दिल्ली, जेएनएन। KK Birth Anniversary: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर केके फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। बीते साल 31 मई को अचानक उनके निधन की खबर ने पूरे देश को सदमा दे दिया था। क्या परिवार, क्या दोस्त... हर कोई उनके गुजरने की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा था। अब सिंगर की बर्थ एनिवर्सरी पर फिल्म 'एक था टाइगर' के डायरेक्टर कबीर खान ने केके साथ बिताए अपने खूबसूरत पलों को याद किया।
कृष्णकुमार कुन्नथ यानी केके और कबीर खान एक- दूसरे को दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के वक्त से जानते थे। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। यहां तक कि कबीर खान को मुंबई आने के लिए भी उन्होंने ही प्रेरित किया था।
कबीर के लकी चार्म थे केके
कबीर खान ने मिड डे के साथ बातचीत में केके संग बिताए अपने पुराने दिनों की यादों का ताजा किया। कबीर खान ने बताया कि केके उनके लिए लकी चार्म थे। उन्होंने कहा, "केके और मैं बहुत पहले से एक-दूसरे को जानते थे। मेरी हर फिल्म में केके का एक गाना होता है, वो मेरा लकी चार्म था। वो एक बेहद करीबी दोस्त था और हम मिलने की प्लानिंग करते रहते थे, लेकिन कई साल यूं ही बीत गए, क्योंकि वो बिजी था और मैं भी। जब कोई चला जाता है तो आपको एहसास होता है कि आपको समय निकालना चाहिए था!"
मुंबई आने के लिए किया इंस्पायर
कबीर ने ये भी बताया कि केके ने ही उन्हें मुंबई शिफ्ट होने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने कहा, "केके हमारे बैच से मुंबई आने वाले पहले शख्स था और हम उनका उदाहरण देते थे। उन्होंने तब तक जिंगल गाना शुरू कर दिया था। फिर वह एक अच्छे सिंगर बन गए और मैं सिर्फ दो फिल्में की थी, लेकिन 'न्यूयॉर्क' में उनका गाया गाना 'है जुनून' आइकोनिक बन गया। मुझे अभी भी प्रीतम के साथ बैठना और गाने को रिकॉर्ड करना याद है।अब इसके बारे में सोचना सचमुच तकलीफ देने वाला है!"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।