Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 21st March: एलन मस्क ने 'नाटू-नाटू' की जीत को किया सेलिब्रेट, ओटीटी पर आएगा 'पठान'

    Entertainment Top News 21st March मनोरंजन जगत में 21 मार्च को काफी हलचल देखने को मिली। एक तरफ जहां मेकर्स ने पठान की ओटीटी रिलीज की घोषणा की तो वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन की दृश्यम 2 भी छाने को तैयार हैं। यहां पर पढ़ें 5 बड़ी खबरें।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 21 Mar 2023 11:35 AM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News 21st March Pathaan Release on Prime Video Ott Platform to Tesla Car Special Tribute to Naatu Naatu

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 21st March: एंटरटेनमेंट में आज सुबह से ही खूब हलचल मची है। एक तरफ जहां टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने 'नाटू-नाटू' की जीत को बड़े ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, तो वहीं दूसरी तरफ थिएटर में 50 दिनों से ज्यादा राज करने के बाद शाह रुख खान की फिल्म पठान अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा मनोरंजन जगत में आज सुबह और क्या धमाकेदार रहा है, चलिए बिना देरी किये डालते हैं एक नजर।

    इस दिन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी पठान

    शाह रुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ का आंकड़ा पार किया। 50 दिनों से भी ज्यादा थिएटर में राज करने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    दृश्यम 2 का टेलीविजन प्रीमियर

    अजय देवगन की मास एंटरटेनर ‘दृश्यम 2’ साल 2022 की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल है। सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई। ‘दृश्यम 2’ रिलीज के बाद लगभग एक महीने तक सिनेमाघरों में टिकी रही। अब फिल्म जल्द टीवी पर दस्तक देने वाली है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    एलन मस्क ने नाटू-नाटू की जीत को किया सेलिब्रेट

    'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। पूरी दुनिया 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर में मिली सफलता का जश्न मना रहा है। इस बीच एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की कारें गाने की बीट्स के साथ अपनी हेडलाइट्स को सिंक और ब्लिंक करती नजर आ रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    अनुपम खेर ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

    सतीश का निधन 9 मार्च, 2023 को हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। एक्टर के निधन ने उनके सबसे करीब दोस्त अनुपम खेर को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया है। हाल ही में अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की प्रेयर मीटिंग के बाद एक बेहद ही इमोशनल वीडियो शेयर किया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल

    बॉक्स ऑफिस पर फरवरी की तरह मार्च में भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' और रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' समीक्षकों और दर्शकों से तारीफ बटोरने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में संघर्ष कर रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...