Satish Kaushik को याद करके अनुपम खेर ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, बोले- जा दोस्त तुझे माफ किया
Anupam Kher Pay Tribute To Satish Kaushik बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था। सतीश का परिवार ही नहीं बल्कि उनके दोस्त अनुपम खेर उनके जाने से पूरी तरह टूट गए।
नई दिल्ली, जेएनएन। Anupam Kher Pay Tribute To Satish Kaushik: बॉलीवुड एक्टर और निर्देशक सतीश कौशिक ने चार दशक तक हिंदी सिनेमा पर राज किया है। सतीश का निधन 9 मार्च, 2023 को हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। सतीश के निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। एक्टर के निधन ने उनके सबसे करीब दोस्त अनुपम खेर को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया है। अनुपम अभी तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनकी और सतीश की 45 सालों को दोस्ती अब नहीं रही।
अनुपम खेर कई बार सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां कर चुके हैं। ऐसे में बीते दिनों उन्होंने सतीश की आत्मा की शांति के लिए कोलकाता के कालीघाट मंदिर पहुंचकर दर्शन किए थे। वहीं, सोमवार को सतीश कौशिक के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन मुंबई में किया गया। प्रार्थना सभा में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के साथ अनुपम खेर ने भी एक्टर को श्रद्धांजलि दी। वहीं, अब अनुपम ने एक वीडियो शेयर करते हुए भावुक कैप्शन लिखा है।
दोस्त को याद कर किया पोस्ट
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की तस्वीर के आगे फूल चढ़ाते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं, इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘इस जिन्दगी के दिन कितने कम है’ गाना चल रहा है।
इस वीडियो के साथ लिखा भावुक कैप्शन
अनुपम खेर ने अपने इस वीडियो के साथ भावुक कर देने वाला कैप्शन लिखा। एक्टर ने लिखा, 'जा!!! तुझे माफ किया! मुझे अकेला छोड़ कर जाने के लिए!! मैं तुम्हें लोगों की हंसी में जरूर ढूंढूंगा, लेकिन हर दिन हमारी दोस्ती की कमी खलेगी! अलविदा मेरे दोस्त! तेरा फेवरेट गाना लगाया है बैकग्राउंड में! तू भी क्या याद करेगा!! ओमशांति।' अनुपम खेर के इस पोस्ट पर यूजर्स के लगातार कमेंट कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।