Entertainment Top News 19th July: 'प्रोजेक्ट के' से प्रभास का फर्स्ट लुक, 'ओपेनहाइमर' की बम्पर एडवांस बुकिंग
Entertainment Top News 19th July एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में लगातार हलचल देखने को मिल रही है। प्रोजेक्ट के से दीपिका पादुकोण के बाद अब फाइनली रिबेल स्टार प्रभास का पहला पोस्टर आउट हो चुका है। इसके अलावा क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर की दुनियाभर के साथ-साथ इंडिया में भी जबरदस्त कमाई कर रही है। मनोरंजन जगत में और क्या कुछ खास रहा यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज।

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 19th July: मनोरंजन जगत में आए दिन कोई न कोई हलचल मची रहती है। प्रभास और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'प्रोजेक्ट-के' के टीजर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, उससे पहले मेकर्स ने लगातार फैंस की उत्सुकता बनाकर रखी हुई है।
दीपिका पादुकोण के बाद अब 'प्रोजेक्ट-के' से प्रभास का फर्स्ट पोस्टर सामने आ चुका है। इसके अलावा क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर की जबरदस्त एडवांस बुकिंग चल रही है। मनोरंजन जगत में और क्या कुछ खास रहा, चलिए बिना देरी किये देखते हैं टॉप 5 ट्रेंडिंग न्यूज।
प्रोजेक्ट के से सामने आया प्रभास का लुक
प्रभास की आदिपुरुष के बाद अब फैंस उनकी आगामी फिल्म 'प्रोजेक्ट-के' के लिए बेहद उत्साहित हैं। दीपिका पादुकोण का लुक देखने के बाद फैंस बड़ी ही बेसब्री से प्रभास के फर्स्ट लुक का इंतजार कर रहे थे, जो मेकर्स ने फाइनली रिलीज कर दिया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर की जबरदस्त एडवांस बुकिंग
हॉलीवुड के जीनियस डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। ओपेनहाइमर का बज इतना ज्यादा है कि फिल्म ने सिर्फ भारत में चल रही एडवांस बुकिंग में ही लाखों टिकट बेच लिए है। ओपेनहाइमर चंद घंटों बाद 21 अप्रैल के दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
'बवाल' पर सितारों की ऐसी रही प्रतिक्रिया
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'बवाल' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। बुधवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे। इस फिल्म को देखने के बाद सितारों ने दोनों की परफॉर्मेंस पर अपना रिव्यू दिया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
अल्लू अरविन्द मानहानि मामले में कोर्ट का फैसला
अल्लू अरविंद ने तेलुगु अभिनेता राजशेखर और उनकी पत्नी जीविता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर अब कोर्ट का फैसला आ चुका है और उन्हें नामपल्ली कोर्ट ने 2011 में दिए गए विवादित बयान के लिए दोषी ठहराया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
अभिषेक को पछाड़ इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी
अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं। वह जब से शो में आए हैं, उनकी रैंकिंग नंबर 1 पर है, लेकिन अब ये रैंकिंग खतरें में पड़ती हुई नजर आ रही है। एल्विश यादव के आते ही अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान का गेम बिगड़ गया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।