Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Project K Prabhas Poster Out: दीपिका के बाद सामने आया प्रभास का लुक, यूजर्स ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शन

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 04:22 PM (IST)

    Project K Prabhas First Poster Out प्रभास की लास्ट रिलीज फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन इसके बावजूद उनके फैंस उनकी आगामी फिल्म प्रोजेक्ट के से काफी उम्मीद लगाकर बैठे हैं। दीपिका पादुकोण के बाद अब हाल ही में मेकर्स ने फिल्म प्रोजेक्ट के से प्रभास का लुक भी आउट किया जिस पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

    Hero Image
    Project K Prabhas First Poster Out From Nag Ashwin Film Starring Deepika Padukone Amitabha Bachchan /Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Project K Prabhas First Look Out: प्रभास की आदिपुरुष के बाद अब फैंस उनकी आगामी फिल्म 'प्रोजेक्ट-के' के लिए बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म में पहली बार उनकी और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फैंस को नजर आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म से पूरी स्टारकास्ट की झलक 21 तारीख को फैंस को देखने को मिलेगी। कुछ समय पहले ही वैजयंती मूवीज ने फैंस की बेसब्री बढ़ाते हुए बताया था कि जल्द ही फिल्म से प्रभास का पहला लुक ऑडियंस के सामने आने वाला है और अब वह पल आ चुका है, क्योंकि मेकर्स ने फिल्म से प्रभास का पहला लुक आउट कर दिया है।

    प्रभास का 'प्रोजेक्ट-के' से पहला लुक आया सामने

    दीपिका पादुकोण के लुक ने तो फैंस को काफी निराश किया था, जिसके बाद लोगों को प्रभास के लुक से काफी उम्मीद थी। अब हाल ही में वैजयंती मूवीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट से प्रभास का लुक शेयर किया है। बढ़े हुए बालों के साथ और आंखों में इंटेंसिटी भरे और सुपरहीरो सूट में नजर आ रहे प्रभास अपने फर्स्ट पोस्टर में काफी रिबेलियस लग रहे हैं।

    उनके इस लुक को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "अब हीरो का उदय हो चुका है और गेम बदल चुका है। ये प्रोजेक्ट के से रिबेल स्टार प्रभास हैं। इस प्रोजेक्ट की पहली झलक 20 को अमेरिका और 21 को इंडिया में दिखाई जाएगी"। 

    प्रभास के लुक को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

    प्रभास के इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कोई फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताते हुए मास एंटरटेनर बता रहा है, तो वहीं कुछ यूजर्स को 'प्रोजेक्ट के' से प्रभास का पोस्टर कुछ खास रास नहीं आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "ऑल द बेस्ट प्रभास सर, उम्मीद करते हैं प्रोजेक्ट के ब्लॉक बस्टर साबित हो"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "इस पोस्टर में फेस और बॉडी एक-दूसरे से बिल्कुल भी मैच नहीं कर रही है"। अन्य यूजर ने लिखा, "ये बहुत ही खराब पोस्टर है"। आपको बता दें कि 21 जुलाई को इस फिल्म की कुछ और झलकियां फैंस के सामने आने वाली हैं।