Entertainment Top News 19 June: 'कसौटी जिंदगी की' फेम शीजान खान पर FIR, मनोज मुंतशिर को पुलिस से मिली सुरक्षा
Entertainment Top News 19 June कसौटी जिंदगी की में अहम भूमिका निभाने वाले सिजान खान पर आयशा पिरानी नाम की एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अब आदिपुरुष के बढ़ते हुए विवाद को मद्दे नजर रखते हुए मुंबई पुलिस ने मनोज मुंतशिर को सुरक्षा मुहैया करवाई है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 19 June: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में नजर आए लीड एक्टर शीजान खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्टर पर धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा का अरोप लगा है। वहीं, आदिपुरुष की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच फिल्म के लिए डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर को पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
'कसौटी जिंदगी की' फेम शीजान खान पर घरेलू हिंसा का आरोप
'कसौटी जिंदगी की' में अहम भूमिका निभाने वाले सिजान खान पर आयशा पिरानी नाम की एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने पहले दावा किया है कि वह उनकी बेगम है और उन्होंने अभिनेता पर चीटिंग करने का आरोप लगाया है। सिजान खान ने कसौटी जिंदगी की में अनुराग बसु की भूमिका निभाई थी। अब उन पर आयशा पिरानी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
मनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस से मिली सुरक्षा
आदिपुरुष शुरू से ही स्टार्स के लुक्स और VFX को लेकर विवादों में घिरी हुई है। कृति सेनन, सैफ अली खान के साथ-साथ निर्देशक ओम राउत और 'आदिपुरुष' के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर भी सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। रिलीज के बाद अब फिल्म पर और भी ज्यादा विवाद बढ़ गया है। अयोध्या के संतों ने जहां आदिपुरुष के बैन की मांग की, तो वहीं पालघर में चल रही फिल्म की स्क्रीनिंग को ही रोक दिया गया। अब आदिपुरुष के बढ़ते हुए विवाद को मद्दे नजर रखते हुए मुंबई पुलिस ने मनोज मुंतशिर को सुरक्षा मुहैया करवाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
आदिपुरुष की विदेशों से ज्यादा भारत में धूम
आदिपुरुष फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। इस फिल्म में कुल कमाई 340 करोड़ रुपये की है। इस बीच फिल्म की विदेशों में कमाई कम हो रही है। गौरतलब है कि इस फिल्म के निर्माता टी-सीरीज ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि यह फिल्म अभी भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो रही है। ट्वीट में लिखा है और फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रुपये का व्यापार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
मनोज बाजपेयी ने कम फीस मिलने पर तोड़ी चुप्पी
फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी की हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम है 'सिर्फ एक बंदा ही काफी है' इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। मनोज बाजपेयी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से फिल्म को हिट बना देते हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबा वक्त बिताया है। वह बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के आज यहां तक पहुंचे हैं। मगर आज भी अभिनेता को उनकी मेहनत की फीस नहीं मिलती। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया की वह ओटीटी प्रोड्यूसर्स के लिए सस्ते लेबर जैसे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
काठमांडू में आदिपुरुष को लेकर बढ़ा बवाल
आदिपुरुष के मेकर्स फिल्म को लेकर चौतरफा मुसीबत झेल रहे हैं। डायलॉग्स से वीएफएक्स तक, कई बातों को लेकर आदिपुरुष ट्रोलिंग का शिकार हो गई है। वहीं, काठमांडू में तो फिल्म पर बैन ही लगा दिया गया। अब आदिपुरुष के मेकर्स ने इस प्रतिबंध को लेकर कदम उठाया है। आदिपुरुष के एक डायलॉग में दावा किया गया कि सीता भारत की बेटी हैं, जबकि रामायण के अनुसार, उनका जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था और भगवान राम ने वहां आकर उनसे शादी की थी। फिल्म के इसी संवाद को लेकर काठमांडू में बवाल मचा हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।